किस कंपनी के शेयर खरीदे 2023 | Kis Company ke Share kharede...
किस कंपनी के शेयर खरीदे | Kis Company ke Share kharede
आज का दौर Mai भारत का शेयर मार्केट इन्वेस्टिंग का सबसे उभरता 🌎देश है जहां कि दूसरे देशों में शेयर मार्केट पर काफी ज्यादा भरोसा करके ज्यादा लोगों द्वारा पैसे को इन्वेस्ट किया जाता है वही भारतीय लोग शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने से थोड़ा हिचकीचाते चाहते हैं और वही कुछ लोग इसमें मोटा पैसा छापने की बात करते हैं दोस्तों हम आपको बता दें कि शेयर मार्केट में बहुत से लोग पैसा लगाते हैं लेकिन 98% लोग फेल हो जाते हैं उसका कारण यही है कि वह अपने पोर्टफोलियो में रखे शेयर्स का सही से चुनाव नहीं करते और उनके पैसे💰 डूब जाते हैं आज हम आपको बताएंगे आपको किन शेयर्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना है जिनसे कि आपको काफी अच्छे रिटर्न देखने के लिए मिले।
किस कंपनी के शेयर खरीदे | कौनसा शेयर ख़रीदे
शेयर मार्केट में पैसा लगाने का मतलब यह है कि आप उस व्यापार में पैसे लगा रहे हैं अगर आप उस व्यापार को समझते नहीं हैं तो आपका उस कंपनी के शेयर में पैसा लगाने का कोई मतलब नहीं बनता है सिर्फ उसी कंपनी में पैसे लगाई है जिसका व्यापार बिजनेस आपकी समझ में आता है Share खरीदने का मतलब है कि कंपनी में हिस्सेदारी खरीदना.
किस कंपनी के शेयर खरीदे
१ . भारतीय शेयर बाजार के एनएससी और बीएससी पर हजारों कंपनी लिस्टेड हैं इनमें से आपको सिर्फ वही चुन्नी है जिनका सेक्टर आपको समझ आता हो जिससे कि उस कंपनी के बारे में आप आसानी से पता लगा पाए कि इस कंपनी का बिजनेस मॉडल क्या है और इस कंपनी को कितने वर्षों का अनुभव है और अपनी फील्ड में फिर कहां पर स्टैंड करती है।
Stocks Sector कौन सा है ?
वह कंपनी को साबुन बनाती है या किसी तरह का कोई Fm प्लेयर बनाती है या सीडी प्लेयर बनाती है यह कंपनी मोबाइल्स बनाती है या फिर वह कंपनी कपड़े आदि बनाती है यह अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां है मैं आपको देखना होगा कि आपके लिए अच्छे से समझने वाला Sector कौन सा है और इनमें से कौन सी कंपनियों के और कौन से सेक्टर के प्रोडक्ट को भारतीय ज्यादा यूज करते हैं और जिनकी डिमांड कभी कम नहीं होने वाली।
२. मोनोपोली Stocks - जो अपने फील्ड में सबसे उत्तम हो हमेशा ऐसे Stocks को चुने जो अपने सेक्टर में सबसे उत्तम और सबसे बेस्ट हो या फिर उसका कोई कंपीटीटर ही ना हो वह अकेला ही हो . ऐसी कंपनियां जो मोनोपोली बिजनेस करती हो या लीडर कंपनी हो वह आपके लिए एक बेहतर बिजनेस हिस्सेदारी का विकल्प होती है। ऐसे बिजनेसेस आपको कुछ ज्यादा नहीं मिलेंगे क्योंकि अब हर बिजनेस में Competitor मिल ही जाता है. लेकिन अगर आप रिसर्च करेंगे तो आपको काफी सारे विकल्प मिलेंगे|
किस कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए
३. Financial Statement - कंपनी के फाइनेंसियल स्टेटमेंट्स देखें यह एक ऐसी बात है जिस पर ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते क्योंकि औरों के टिप्स और बातों पर भरोसा करके अपने पैसे को शेयर मार्केट में लगा देते हैं उन्हें यही पता ही नहीं होता कि जिस कंपनी के शेयर उन्होंने खरीदे हैं उस कंपनी में क्या बैलेंस शीट है और कितना प्रॉफिट कितना लॉस हो रहा है यही कारण है कि ज्यादा लोग अपने पैसे को दूसरे के Tips पर डूबा देते हैं।
किस कंपनी के शेयर खरीदे - जानें यहाँ
४. Important Point - कंपनी के इन सभी Points स्कोर ध्यान से चेक करें
कंपनी की बैलेंस शीट पर नजर डालें देखे की कंपनी की क्या financial स्थिति है|
- ROE और RoCE दोनों रेश्यो किसी भी Share को चुनते समय सबसे महत्वपूर्ण माने जाते हैं।
- P/E रेश्यो का अर्थ होता हैं Price to Earnings Ratio.
- EPS का मतलब होता है Earning Per Share. कि कंपनी के नेट प्रॉफिट में से कंपनी के प्रत्येक Share को कितना हिस्सा मिलेगा।
- किसी भी कंपनी का Management उस कंपनी का बादशाह माना जाता है। एक Good Management उस कंपनी के भविष्य को ओर अधिक उज्जवल बना सकता है जबकि असक्षम मैनेजमेंट अच्छी कंपनी को भी नीचे की ओर ले जा सकता है|
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर
६. Promoters holding - प्रमोटर्स के पास कंपनी की कितनी परसेंट हिस्सेदारी है – यह कैसी बात है जिस पर लोगों को काफी ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि उसके भविष्य काल के कामों में उसके प्रमोटर्स का काफी ज्यादा योगदान रहता है यही कारण है कि कंपनी के शेयर खरीदते समय उस कंपनी के शेयर होल्डर्स को भी ध्यान में रखना चाहिए की प्रमोटर्स के पास कितनी होल्डिंग है और और उनके कितने शेयर्स की हिस्सेदारी शेयर मार्केट में लोगों के लिए छोड़ दी गई है ऐसे शेयर्स जिनकी होल्डिंग पर मोटर्स के पास कम है उनसे से Stocks को बेहतर ना समझे।कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर
७. Portfolio - अपने पैसे को कभी भी एक कंपनी के ऊपर इन्वेस्ट ना करें इससे आपके नुकसान के उम्मीद भी घट जाती है जब भी आप अपने पैसे को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें तो उसे चार से पांच कंपनियों में लगाई उसके बाद अगर आपके पास काफी ज्यादा कैश फ्लो है तो आप अपने पोर्टफोलियो में अच्छी कंपनियों को भी शामिल कर सकते हैं Agar aapka Portfolio majbut hai तो आप अपनी इन्वेस्टिंग का काफी अच्छे से भविष्य में लाभ ले सकते हैं जो कि आपको काफी अच्छे रिटर्न्स भी देंगे।
किस कंपनी के शेयर खरीदे में स्टाॅक निवेश के लिए हैं
८. Multibagger Penny Stocks - जब आप शेयर मार्केट में प्रवेश करते हैं तो आपको बहुत से ऐसे ऑप्शन दिखाई देते हैं जिनमें आपके पैसे के काफी अच्छे Returns मिल सकते हैं उनमें से ही एक ऑप्शन होता है Penny Stocks का जो कि काफी सस्ते दाम में मिलकर आपको कई बार काफी अच्छे रिटर्न दे देते हैं जितना कि अच्छे स्टॉक्स काफी समय बाद इतना रिटर्न्स नहीं दे पाते. अगर आपको पेनी स्टॉक्स को खरीदना है तो सदैव यह बात ध्यान रखिए कि Penny स्टॉक्स में इतने ही पैसे डालिए जिन्हें आप होने के लिए तैयार हूं अगर मान लीजिए कि पेनी स्टॉक्स में पैसा लगाने के बाद वह स्टॉक डूब जाता है तो आपको कोई फर्क ही नहीं पढ़ना चाहिए अपने सारे पैसे को कभी भी पेनी स्टॉक्स में बिल्कुल ना लगाएं वरना आप बहुत बड़े Loss में चले जाएंगे. Apni investing ka kuchh percent hissa multiver stocks mein dal dijiye jo ki Kai bar aapko behtar returns bhi de jaate Hain|
९. Quality stocks - हमेशा Quality stocks ही चुने –शेयर मार्केट में शुरुआत करते हैं हमारे मन में यह तय है कि हम जिन शेयरों का भाव कम है उन से रोका अपने पोर्टफोलियो में ऐड कर लें मैं तो हम उनके कंपनी की बैलेंस शीट देखते हैं ना उनका व्यापार देखते हैं उनका क्या बिजनेस मॉडल है बस शेयर्स के भाव के साथियों अब उन्हें खरीद लेते हैं लेकिन इस तरह की गलती आपको शेयर मार्केट में डूबा सकती हैं तो याद रखिए जभी भी आप किसी भी शेयर को खरीदें उसकी हर एक चीज को अच्छे से देखें कभी भी सस्ते शेयर्स के चक्कर में बेड कंपनियों के सिर्फ ना खरीदें हमेशा क्वालिटी Share को ही अपने पोर्टफोलियो में ऐड करें जो कि आपको लंबे समय में काफी अच्छे Returns देंगे
रुपये से कम के इन छोटे शेयरों का बड़ा कमाल
Share Market में शेयर कैसे खरीदे?
आप किसी भी स्टॉक ब्रोकर के पास अपना डीमैट अकाउंट खुलवाकर किसी भी कंपनी के शेयर खरीद और बेच सकते हैं फिर आपका सारा काम ऑनलाइन काफी आसानी से हो जाएगा जिसके लिए आपको अपने पैन कार्ड आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की आवश्यकता पड़ेगी जिसके बाद आप स्टॉक मार्केट के इन्वेस्टर बन जाएंगे।
2023 me konsa share kharide
FAQ:
ये कुछ ऐसे स्टोक्स है जिन्हें आप अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं जिनके फंडामेंटल काफी ज्यादा बेहतर हैं और आपको भविष्य में काफी अच्छे रिटर्न्स भी दे सकते हैं SBI, ITC, TATA POWER, HDFC Bank, CDSL, ADANI ENTERPRISES, HDFC AMC, Asian Paints, Pidilite, RELIANCE Etc..
COMMENTS