शेयर मार्केट कैसे सीखे (Share Market kese Sikhe) Stock Market क्या आपने भी अभी तक शेयर बाजार में निवेश नहीं किया
आज ke दौर में share market को देखना काफ़ी ज़्यादा आसान है क्योंकि आज सभी चीज़ें ज़्यादातर online हो चुकी है और इसी का फ़ायदा हम सब mila है। अगर आप share market में pravesh करना चाहते हैं तो आप बिना कुछ ख़र्च की बोहोत Saara gyan एकत्रित कर सकते हैं।
शेयर मार्केट कैसे सीखे
Share market एक ऐसा व्यापार है जिसमें आप जितना चाहे उतना dhan लगाकर वहाँ से काफ़ी अच्छे returns प्राप्त कर सकते हैं। share market को stock market भी कहा जाता है|
Share Market kese Sikhe - कुछ वर्षों तक share market को सीखने ke लिए आपको थोड़ी ज़्यादा मेहनत karni पड़ती थी क्योंकि इसे सीखने ke लिए क़ुछ ज़्यादा content उपलब्ध नहीं था लेकिन आज कल ke online दौर में आप घर पर बैठे ही आसानी से share market का sampoorna gyan प्राप्त कर सकते हैं।
- स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?
- शेयर मार्केट अकाउंट
- शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए
- शेयर बाजार में करियर
- शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें
पुराने दौर में भी किताब काफ़ी ज़्यादा चलन में रही है अगर किसी को कोई भी जानकारी चाहिए थी वह किताबों का sahara लेता था यही कारण है कि पिछले दौर में share market का ज्ञान बँटाने ke लिए भी किताबों का उपयोग kiya गया। १९९० समय में ज़्यादातर gyan prapti का ज़रिया था और आज भी share market को ये बहुत ही Popular तरीक़ा है।
Share Market kese Sikhe
आज हम आपको share market को सीखने ke लिए कुछ Online ऐसे तरीक़े बताएंगे जिनसे आप काफ़ी आसानी से ghar बैठे share market सीख सकते हैं।
1. Youtube - Share market का सबसे 1 तरीक़ा है कि आप YouTube par videos देखकर इसे सीख सकते हैं jo ke बिलकुल मुफ़्त होगा।YouTube par कुछ ऐसे share market experts है jo अपने knowledge को वहाँ par फ़्री ली share करते है ऐसे channel आप को mil जाएगा । जो की वहाँ काफ़ी लंबे समय से share market में kaam कर रहे हैं और share market ke हर एक ढंग (गिरावट-चढ़ाव) को काफ़ी अच्छे से समझते हैं।
Share Market Beginners Guide in HINDI
2. Books - जितने भी bade bade share marketr rhe हैं जो की share market ke king कहे जाते हैं उनके ऊपर किताब लिखी हुई है जोकि बताती है कि उन्होंने किस तरह से share market में अपने आप को साबित kiya और किन किन फ़ोरमूलो का use करके वो आगे बढ़ें। और साथ में बताते हैं कि उन्होंने kaun kaun सी बड़ी गलतियां की jo आपको share market में शुरू करते वक़्त बिलकुल नहीं karni है। अगर आपको English समझ आसानी से आती है तो आपके लिए बोहोत saari अदभूत किताबें मौजूद हूँ। अगर आपको English समझने में परेशानी होती है तो बिलकुल घबराइए मत क्योंकि Hindi में भी आपको बहुत saari अच्छी किताबें में ही jaan गई जिससे आप अपने share market जाने को शुरू कर सकते हैं और एक अच्छा मुक़ाम तक पहुँच सकते हैं। आप पुस्तकों ke माध्यम से भी share market को सरल भाषा में और सरल तरीक़े से समझ सकते हैं।
- क्या आपने भी अभी तक शेयर बाजार में निवेश नहीं किया
- Investment Tips: शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बनें? आपका भी है
- शेयर मार्केट क्या है हिंदी में
3.Courses - कहते हैं कि आपको हर वक़्त सब कुछ free में नहीं मिलता उसकी कुछ न कुछ क़ीमत होती है तो यही इस तीसरे तरीक़े हम आपको बताने wale कुछ ऐसे investors हैं जिन्होंने अपने Investing को बिलकुल free में share kiya लेकिन कुछ ऐसे भी log हैं जिन्होंने अपने इस Journey और अपने experience ke कुछ क़ीमत रख दी jo Kee आपको Share Market course ke Roop में परोस दी गई है| share market को सीखने का यह तीसरा तरीक़ा है जिसके ज़रिए आप अपने share market Journey को शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको share market कोशिश की कुछ पैसे देने होंगे जिसके बाद आप इन कोर्सेस को access कर सकते हैं और ghar बैठे अपने stock market को सरूँ कर सकते है। ये कोर्सिज video फॉर्मेट में आपको काफ़ी ज़्यादा मज़ा आता है और समजने मै आसानी होती है।
Share Market Kaise Sikhe | Learn Share Market in Hindi
4. Articles - अब share market को Google ke ज़रिए भी सीख सकते हैं इसके लिए आपको Google पर (Other Search Engine) काफ़ी सारे आर्टिकल्स मिलते है जो की लोगों ne share किए हैं जिनमें आपको काफ़ी अच्छे से बताया जाता है कि आपको अपने share market जर्नी में किन-किन बातों को dhyaan रखना है. आपको किस तरह से इंट्राडे ट्रेडिंग करने हैं आपको किस तरह से लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट करनी है आप इस तरह की सभी बातें यहां से सीख पाएंगे इंटरनेट पर दी आर्टिकल साहब को हिंदी इंग्लिश एवं दूसरी भाषाओं में भी मिल जाएंगे जिस भाषा में आपको सरल रूप से समझ जाए आप उनका चुनाव करके स्टॉक मार्केट को समझ सकते हैं.
शेयर मार्केट कैसे सीखे कैसे अपना स्टॉक चुने?
नए लोग स्टॉक मार्किट में Invest कैसे करे ? | Stock Market For Beginners
How to Start Investing in Share Market? How to Make Money form Stock Market Trading. Stock Market for Beginners | How can Beginners Start Investing in Share Market | Hindi
COMMENTS