हम शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हे? Share Market Me Kam Se kam kitna Paisa laga sakte hai
शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है - कुछ लोगों के मन में आज भी नहीं यह सवाल अटका हुआ है कि हम शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हे। ऐसा किसी भी प्रकार का नियम नहीं है आप अपने हिसाब से जितना चाहे उतना पैसा लगा सकते हे। एक रुपये से लेकर लाखों करोडो रुपये तक आप पैसे इन्वेस्ट सकते हे। यह आपकी जेब के ऊपर निर्भर करता है कि आप इस मार्केट में कितना पैसा डालना चाहते हैं। जितनी आपको समझ है शेयर बाजार की आप उसी के अनुसार अपने पैसे को यहां लगाएं किसी और को देखा देख किसी भी प्रकार का जोखिम ना लें।
शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है
लेकिन कुछ लोगों को यह जानने में रुचि होती है कि हम शेयर मार्केट में कितने Paise से शुरुआत कर सकते हैं हम आपको बता दें कि शेयर मार्केट में आप ₹1,2 से लेकर करोड़ों अरबों रुपए तक निवेश (शुरुवात ) कर सकते हैं यह पर निर्भर करता है कि उस कंपनी का Share Price कितना है और उस कंपनी की क्या Value है 1 रुपए के इर्द-गिर्द जो Share आते हैं वह पेनी Stocks बोले जाते हैं जिनमें बहुत ज्यादा Risk होता है लेकिन यह आपको कई बार कई गुनाxx Returns भी दे देते हैं|
अब शेयर मार्केट के सभी कार्य ऑनलाइन - बीते कुछ वर्षों में दुनिया काफी तेजी से आगे बढ़ी है और विकसित हुई है यही कारण है कि आज जो चीजें पहले ऑफलाइन हुआ करती थी जिनके लिए आप को ऑफिस में जाने की जरूरत होती थी आज वह ज्यादातर काम ऑनलाइन आपके मोबाइल से ही हो जाते हैं और किसका फायदा यह भी है कि आपका इस समय बचता है और काफी जल्द आपका ऑनलाइन काम भी हो जाता है अब शेयर मार्केट के सभी कार्य ऑनलाइन अथवा सरल तरीके से हो जाते हैं यही कारण है कि आप आवाज कम से कम कीमत में शेयर मार्केट में प्रवेश कर सकते हैं|
शेयर मार्केट जर्नी - ऐसा बिल्कुल नहीं है कि अगर आपके पास पैसा है तो आप उसे सीधे ही Invest कर दे इसके लिए आपको पहले पूर्ण रूप से जानकारी इकट्ठी करनी होगी जिस तरह से आप किसी व्यापार को करने से पहले उसकी जानकारी इकट्ठे करते हैं इसी तरह से आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले उसकी सभी चीजों को सीखे शेयर मार्केट किस तरह से काम करता है और शेयर मार्केट कब गिरता है और कब चढ़ता है और इसमें सबसे महंगे Stocks कौन से हैं और सबसे सस्ते स्टॉक्स कौन से हैं जब आप धीरे-धीरे इन चीजों को सीखने लगेंगे तो आपको काफी ज्यादा अनुभव मिलेगा जो भी आपके शेयर मार्केट जर्नी को काफी बेहतर बनाएगा|
कम पैसे से Share Market Investing कैसे शुरू करें? Stock Market for Beginners in Hindi
Share Market Me Kam Se kam kitna Paisa laga sakte hai
कम से कम किमत वाले कौन से Stocks होते हैं:
कम से कम कीमत वाले स्टोक्स को हम पेनी स्टॉक्स भी कहते हैं जो कि काफी ज्यादा उसके भी होते हैं उनकी कीमत रुपए और पैसों में ही होती है जैसे कि कुछ स्टॉक्स कीमत तो 50 पैसे भी होती है ऐसे स्टोक्स आपको कई बार काफी ज्यादा रिटर्न्स दे देते हैं लेकिन कई बार यही स्टोक्स आपके पैसे को खत्म भी कर देते हैं.
भारत का सबसे महंगा Share कौन सा है?
भारत का सबसे महंगा Share एमआरएफ (मद्रास रबर फैक्ट्री) टायर का है (MRF) एक टायर बनाने वाली कंपनी जो की काफी बेहतरीन टायर्स भी बनाती है इसके 1 शेयर की कीमत 85,500.00 है.
शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करे
अब आप समझ गए होंगे कि अगर आप कम से कम कीमत में शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो वह इस बात पर सुनिश्चित करता है कि आप कौन से Stocks में पैसा लगाना चाहते हैं अगर आप MRF एक शेयर भी खरीदेंगे तो उसके लिए आपको तकरीबन ₹85000 की आवश्यकता होगी तो कम से कम ₹85000 आपको एक Share खरीदने के लिए चाहिए लेकिन स्टॉक मार्केट में बहुत से शेयर ऐसे हैं जो कि आपको ₹50 सो रुपए ₹200 या ₹1000 जो कि आपके बजट में मिल जाएंगे इसके लिए आपको खुद से ही Research करनी पड़ेगी इसका लाभ भी आपको Reaturn के रूप में मिलेगा.
---------
- शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करे?
- शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स?
- शेयर मार्केट कैसे सीखे?
- शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है?
Shares को खरीदने के 2 तरीके होते हैं एक होता है इंट्राडे और दूसरा होता है डिलीवरी?
इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती हैं:
इंट्राडे ट्रेडिंग मे Shares को आप अपने पास दिन के दिन ही रख सकते हैं। यानी अपने 10:00 बजे कोई शेयर् को खरीदा (BUY) और शाम के 3:00 बजे तक आपको उस Share को बेचना ही पड़ेंगे अगर आप अपने Share को Sell नहीं करते हैं तो आपका ब्रोकर इन Shares को ऑटोमेटिक ही Sell कर देगा। और इसके लिए आपको ब्रोकर को ₹20 दिन के देने पड़ेंगे।
Delivery Stock क्या होते हैं:
डिलीवरी स्टॉक्स वो होते हैं जिन्हें आप खरीद कर कभी भी Sell कर सकते हैं इसके लिए आपको इंट्राडे की तरह ₹20 दिन के देने नहीं पड़ते इसमें आप जितने दिन चाहे इतने दिन आप अपने स्टॉक को होल्ड कर सकते हैं लेकिन यह आप इंट्राडे की तरह दिन के दिन नहीं सेल कर सकते।
- स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?
Alert ⚠️ Penny Stocks?
अगर आप शेयर मार्केट में लंबे समय तक टिकना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि आप कभी भी ऐसे सस्ते स्टॉक्स में निवेश ना करें जो कि आपके पैसे को डूबा दे।
💰💰💰
हमेशा ऐसे स्टॉक चुने?
सबसे पहले जिन Shares को आप चुन रहे हैं उन कंपनियों के कारोबार नजर डाले वह कंपनी क्या कार्य करते हैं किस फील्ड में काम करते हैं उनके भविष्य के क्या प्लान हैं उन पर कितना कर्ज है और कितना प्रॉफिट हर साल कंपनी निकाल पा रही है इसके बाद ही आप इन सब बातों को सुनिश्चित करके अपने पैसे को उस कंपनी के शेयर्स में डालें।
Multibagger penny stocks Names:
IRFC Ltd, Facor Alloys Ltd, Bajaj Hindusthan Sugar Ltd, Airan Ltd-
Share Market for beginners with less money-
कम पैसे से Share Market में निवेश करना आप सीखेंगे तो अगर आप शेयर बाज़ार म नए हैं तो आज सीखिए की निवेश कैसे करते हैं और शेयर बाज़ार से पैसे कैसे कमाते हैं।
COMMENTS