भारत में कुल कितने शेयर बाजार है? | Bharat Mein Kul-Kitne Stock Exchange Hai
आज किस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि भारत में कितने शेयर बाजार (Stock Exchange) हैं और उनमें से कौन से मुख्य बाजार हैं. भारत में कुल कितने शेयर बाजार है? | Bharat Mein Kul-Kitne Stock Exchange Hai
भारत में कुल कितने शेयर बाजार है
भारत में कुल 23 Stock Exchange हैं, जिनमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) सबसे बड़े हैं।
1. राष्ट्रीय शेयर बाजार (National Stock Exchange – NSE) Nifty50- राष्ट्रीय Share बाजारों की स्थापना की संस्तुति 1991 में फेरावानी समिति ने कि थी।Stock Exchange क्या है - भारत में कुल कितने स्टॉक एक्सचेंज है?
2. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) Sensex- की स्थापना 1875 में स्टॉक एक्सचेंज मुंबई के नाम से किया गया था जिसे 2002 में बदलकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) कर दिया गया था.भारत में कुल कितने स्टॉक एक्सचेंज हैं?
3. ओवर दि काउंटर एक्सचेंज ऑफ इंडिया (OTCEI) – ओवर दि काउंटर एक्सचेंज ऑफ इंडिया (OTCEI) की स्थापना नवम्बर 1992 में मुंबई में की गई थी।
- राष्ट्रीय शेयर बाजार (National Stock Exchange – NSE)
- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)
- ओवर दि काउंटर एक्सचेंज ऑफ इंडिया (OTCEI)
भारत में कितने शेयर बाजार है | भारत में कुल कितने स्टॉक एक्सचेंज हैं?
बात ऑनलाइन की हो या ऑफलाइन की मगर आज के टाइम में शेयर बाजार काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है इसका श्रेय ऑनलाइन दी गई फैसिलिटी को भी जाता है क्योंकि अब आप आसानी से अपने एक ₹100 के नोट को भी शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं वह भी घर बैठे तो यही कारण है कि भारतीय शेयर बाजार काफी अच्छे से Growth कर रहा है और भविष्य में भी काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलने वाली है. जब हम ऑनलाइन कोई शेयर खरीदते हैं तो ज्यादातर एनएससी और BSE से ही खरीदते हैं यही दो बड़ी स्टॉक एक्सचेंज है जो भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं और इन स्टॉक एक्सचेंज में सबसे ज्यादा कंपनियां लिस्टेड है.भारत के शेयर बाजार:-
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज - NSE
- मुंबई स्टॉक एक्सचेंज - BSE
- वडोदरा स्टॉक एक्सचेंज
- अहमदाबाद स्टॉक एक्सचेंज
- बेंगलुरु स्टॉक एक्सचेंज
- भुवनेश्वर स्टॉक एक्सचेंज
- कोचीन स्टॉक एक्सचेंज
- कैमरा स्टॉक एक्सचेंज
- ओवर-द-काउंटर एक्सचेंज
- चेन्नई स्टॉक एक्सचेंज
- दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज
- कोयंबतूर स्टॉक एक्सचेंज
- हैदराबाद स्टॉक एक्सचेंज
- जयपुर स्टॉक एक्सचेंज
- लुधियाना स्टॉक एक्सचेंज
- मध्य प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज
- कैपिटल स्टॉक एक्सचेंज केरल
- पुणे स्टॉक एक्सचेंज
- उत्तर प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज
- मेरठ स्टॉक एक्सचेंज
- मगध स्टॉक एक्सचेंज
- कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज
- गुवाहाटी स्टॉक एक्सचेंज
Conclusion:
शेयर आप चाहे एनएससी से खरीदे या बीएससी से दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज भारतीय हैं मगर अपने पैसे को सूझबूझ से और समझदारी से निवेश करें आप ऑनलाइन ब्रोकर एप्स के जरिए भी स्टॉक खरीद या बेच सकते हैं.
FAQ:
विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन सा है?
New York Stock Exchange (NYSE) 11 वॉल स्ट्रीट, लोअर मैनहट्टन, न्यूयॉर्क सिटी, संयुक्त राज्य अमेरिका {USA} में स्थित शेयर बाज़ार है|
भारत के शेयर बाजार का क्या नाम है?
भारत में दो प्राथमिक एक्सचेंज हैं – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)
सबसे महंगा शेयर किसका है?
MRF Stock: टायर कंपनी MRF के Stock भारत में सबसे महंगा शेयर है. Is's Time MRF के एक शेयर की कीमत 80,949 रुपये है.
- Bharat Mein Kul-Kitne Stock Exchange Hai
COMMENTS