भारत के सबसे महंगे Stocks | Sabse mehnga Share in India
वैसे तो आपको शेयर बाजार में सस्ते से सस्ता ही पेनी स्टॉक मिल जाएंगे मगर वही बात की जाए एक अच्छे और सबसे महंगे स्टॉक की तो वह भी आपको एकदम आसानी से मिल जाएगा क्योंकि वह एकदम चर्चित स्टॉक होता है जहां पेनी स्टॉक्स पैसों और रुपए में मिल जाते हैं वही कुछ महंगे स्टॉक को खरीदने के लिए आपको कई हजार रुपए एक स्टॉप के लिए खर्च करने पड़ते हैं.
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाले हैं कि भारत के कुछ ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स जो कि काफी ज्यादा महंगे हैं जिन्हें खरीदने के लिए आपको काफी मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगीभारत के सबसे महंगे Stock
आज हम आपको NSE और BSE पर लिस्टेड कुछ ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स बताने जा रहे हैं जो भारत में सबसे महंगे हैं.
- MRF Limited
- Page Industries Limited
- Honeywell Automation India Ltd
- Shree Cement Ltd
- 3M India Ltd
- Nestle India Limited
- Abbott India Limited
- Bosch Ltd
- MRF - एमआरएफ कंपनी एक टायर बनाने वाली कंपनी है जो की गाड़ियों के और अन्य वाहनों के टायर बनाती हैं इसके एक शेयर की कीमत ₹84000 रुपये है पिछले कुछ दिनों में इसके शेयर की कीमत कुछ घटी है पहले इसके एक शेयर की कीमत ₹89000 थी.
- Page Industries Limited - पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड इनरवियर बनाने वाली कंपनी इसके 1 शेयर की कीमत ₹49000 रुपए है.
- Honeywell Automation India Ltd - हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड यह टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. HAIL इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटल एंड प्रोसेस कंट्रोल इक्विपमेंट इंडस्ट्री में लीडर कंपनी है इस कंपनी के 1 शेयर की कीमत ₹41000 रुपए है.
- Shree Cement Ltd - श्री सीमेंट लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1979 में राजस्थान के अजमेर जिले में हुई थी. यह कंपनी सीमेंट बनाती है इसके एक शेयर की कीमत ₹24000 रुपए है.
भारत के सबसे महंगे शेयर
- Nestle India Limited - नेस्ले इंडिया लिमिटेड कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी Food, Nutrition, Health और Wellness कंपनी है इसके 1 शेयर को खरीदने के लिए आपको ₹19000 खर्च करने होंगे.
- Bosch Ltd - बॉश लिमिटेड ऑटोमोटिव कम्पोनेंट्स और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने वाली प्रमुख कंपनी Bosch एक Share की कीमत ₹17000 है.
Sabse mehnga Share in India
Conclusion
यह शेयर्स इतने महंगे हैं उतना इन्होंने अपने इन्वेस्टर को अच्छे रिटर्न दिए हैं और बीते कुछ वर्षों में इन कंपनियों के काफी बेहतरीन नतीजे देखने को मिले हैं इसी के चलते इनके Share प्राइस ऊपर चले गए हैं.
COMMENTS