शेयर मार्किट में न्यूनतम कितने पैसे से शुरू किया जा सकता है - यह कुछ ऐसी कंपनियों हैं जिनके शेयर ₹10 से कम के हैं
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि शेयर मार्किट में न्यूनतम कितने पैसे से शुरू किया जा सकता है यह पोस्ट एकदम आसान भाषा में और सरल शब्दों में आपके सामने पेश की जाएगी जो कि काफी ज्यादा छोटी Post होगी उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी काफी पसंद आएगी.
शेयर मार्किट में न्यूनतम कितने पैसे से शुरू किया जा सकता है
शेयर मार्केट की शुरुआत करना इतना भी कठिन नहीं है जितना लोग आपके सामने बताते हैं मगर यह बात जरूर है कि आपकी एक लापरवाही इस मार्केट में आपके निवेश किए गए पैसे को डूबा शक्ति है.
शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं
देखे शेयर मार्केट में आपको अलग-अलग कंपनियों के शेयर देखने को मिल जाएंगे मगर सभी कंपनियों के शेयर एक समान नहीं होते सभी Shares के दाम अलग-अलग होते हैं. कई बार आप जब शेयर खरीदते हैं तो आपको एक शेयर को खरीदने के लिए हजारों रुपए देने पड़ते हैं मगर कुछ शेयर ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ कुछ रूपों में ही आपको मिल जाते हैं जहां आपको हजारों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं होती मगर सभी Shares की अलग-अलग सेक्टर हैं और अलग-अलग कैटेगरी हैं.
अगर आपको कम से कम पैसे का निवेश करना है या ज्यादा से ज्यादा अपने पैसे का निवेश करना है तो आज के टाइम में ऑनलाइन सबसे बेहतर ऑप्शन है सभी चीजें ऑनलाइन हो चुकी है तो अगर आप कम से कम अपने पैसे को शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन ब्रोकर एप्स का यूज कर सकते हैं जैसे कि Angel One, Zerodha Etc
₹ 10 से कम के शेयर कौन कौन से हैं?
- न्यूनतम राशि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए
- न्यूनतम राशि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए क्या है
यह कुछ ऐसी कंपनियों हैं जिनके शेयर ₹10 से कम के हैं
- Devhari Exports (India) Ltd
- Alka Securities is an India-based financial services company
- Empower India is engaged in the business of Resale of IT Products and Peripherals and Services
- Aplaya Creations is primarily engaged in the trading in fabrics and garments
COMMENTS