Indian Stock मार्केट का भविष्य क्या होने वाला है | Indian Share Market Future- Indian Stock मार्केट का भविष्य काफी ज्यादा सुनहरा देखने
भारतीय शेयर बाजार को लोग सट्टे का बाजार भी मानते हैं उसका कारण यह है कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में काफी बड़े-बड़े Scams सामने आए हैं जिनके चलते लोगों को एक सट्टे की तरह लगता है और उन्हें लगता है कि उनका पैसा यहां डूब जाएगा.
आज के इस आर्टिकल हम आपको बताएंगे कि 🇮🇳Indian Stock Market भविष्य kya ho sakta है।
Indian Stock मार्केट का भविष्य क्या होने वाला है
Stock Market मैं कुछ वर्षों तक सभी काम ऑफलाइन और दफ्तरों में किए जाते हैं लेकिन एक हवा ऐसी चली इसके बाद सभी चीजें शेयर खरीदने हो या बेचना हो या कोई अन्य काम हो सभी कार्य को आप काफी आसानी से अपने मोबाइल उसे घर बैठे कर सकते हैं इसका कारण यह भी है इंटरनेट का देश में बढना इसका एक योगदान जिओ को भी जाता है जिसने काफी सस्ता 🌏इंटरनेट भारतीय लोगों तक पहुंचाया जिसके चलते भारतीय लोगों ने ऑनलाइन को काफी ज्यादा महत्व दिया। शेयर बाजार में कुछ ऐसे लोग भी आपको मिल जाएंगे जो कि आपको बताएंगे कि हां पर आपको किसी तरह का भी कोई निवेश नहीं करना है यहां पर आप पर सभी पैसा डूब जाएगा उनकी बात भी किसी हद तक सही है क्योंकि अगर आप बिना किसी समझ के शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपका पैसा डूब ना ही है तो उनकी इस बात में कोई दो राय नहीं मगर आप अगर शेयर मार्केट के बारे में सीख कर और समझ कर अपने पैसे को यहां पर निवेश करते हैं तो आप यहां से काफी अच्छे returns ले सकते हैं।
Indian Share Market Future?
भारतीय शेयर मार्केट काफी अच्छे से और तेजी से गिरोह कर रहा है जिसके कारण काफी नए-नए इन्वेस्टर और ट्रेडर्स इस मार्केट से काफी अच्छे रिटर्न प्राप्त कर रहे हैं और वह लोगों को भी सिखा रहे हैं जिसके चलते शेयर मार्केट की जो भारत लोगों के बीच छवि बनी हुई थी उसे बदलने का भी कार्य कर रहे हैं. लेकिन अभी भी दूसरे देशों के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार में इतने लोग पैसा नहीं लगाते जहां की अमेरिका में सबसे ज्यादा स्टॉक मार्केट में पैसे लगाए जाते हैं कुछ और अन्य देश भी सूची में आते हैं जिनमें अभी भारत नीचे है. लेकिन बीते कुछ वर्षों में इस सूची में सुधार आया है जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार में काफी नए-नए इन्वेस्टर्स आ रहे हैं और अपने पैसे को यहां निवेश कर रहे हैं।
शेयर मार्केट का गणित
Indian Stock मार्केट का भविष्य काफी ज्यादा सुनहरा देखने के लिए मिलने वाला है क्योंकि भारत में शेयर मार्केट के बढ़ती अवेयरनेस और इसे समझने की और निवेश करने की रणनीति में काफी ज्यादा विकास हुआ है जिसके कारण भारतीय बाजार काफी उभरता दिखाई दे रहा है जो कि भविष्य में भी आप सबको काफी अच्छे रिटर्न्स देगा और इसका कारण यह भी है कि इंडिया में काफी बड़े-बड़े यूनिकॉर्न स्टार्टअप जन्म ले रहे हैं जिसके चलते शेयर मार्केट और मजबूत हो रहा है|
व्यापार और निवेश:
. स्टॉक मार्केट में निवेश करना मैंने किसी व्यापार में पैसा लगाना यदि आप किसी बिजनेस को अच्छे से समझते हैं और आप उस बिजनेस को कर नहीं सकते मगर आप उस बिजनेस की सभी जानकारी रखते हैं तो आप बिना बिजनेस को किया उसी बिजनेस में पैसे लगा सकते हैं वह जरिया है शेयर मार्केट का जहां से आप उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाते हैं।
Indian Stock Market खुलने का समय
. भारत शेयर मार्केट सुबह 9:15 पर खुलता है और शाम 3:30 पर बंद हो जाता है और वही शनिवार और रविवार को मार्केट पूरी तरह से बंद रहता है।
Online vs offline Stock Market
. जहां लोगों को पैसे लगाने के लिए किसी ब्रोकर की आवश्यकता होती थी आज वही काम आपका मोबाइल कर सकता है इसमें की काफी अलग-अलग एप्स आप कई सुविधा देती हैं जोकि ऐप एक ब्रोकर का काम करता है. यह भी एक कारण है कि शेयर मार्केट इतने अच्छे से ग्रो कर रहा है और इसका सर हमें भविष्य में भी देखने को मिलेगा।
शेयर बाजार की भविष्यवाणी
अगर आप शेयर मार्केट में पैसा डालने की सोच रहे हैं तो आप बेझिझक होकर अच्छे से Stock चुनकर अपने पैसे को इस मार्केट में लगा सकते हैं क्योंकि शेयर मार्केट का भविष्य एक सुनहरे भविष्य की तरफ बढ़ रहा है आगे चलकर शेयर मार्केट का क्रेज भारतीय लोगों के बीच तेजी से बढ़ेगा जिसके कारण शेयर मार्केट काफी ज्यादा ऊपर जाएगा और जिसके चांसेस है कि आपके Stocks के काफी अच्छे डांस आपको मिले. मगर आपको अच्छे स्टॉक्स में ही पैसा डालना होगा वरना आप अपना पैसा डूबा भी सकते हैं.
- स्टॉक मार्केट क्या है
- इंडियन शेयर मार्केट
- लंबी अवधि में मजबूत दिख रहा भारतीय शेयर
- स्टॉक मार्केट इंडेक्स
FAQ:
शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव एक आम बात है छोटी सी हरकत भी आपको शेयर बाजार के आंकड़ों के रूप में दिखाई देती है. अगर आप शेयर बाजार में अपने पैसे को निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए काफी अच्छा सुनहरा मौका है जिसके चलते आपको भविष्य में इसका लाभ रिटर्न्स के रूप में मिलेगा।
COMMENTS