Intraday Trading क्या है? | What is Intraday Trading शेयर मार्केट में इंट्राडे क्या होता है
जब हम शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यही बात आते हैं कि हम जल्द से जल्द अपने पैसे को बढ़ा सकें मगर यह बात तो सबके दिमाग में ही होती है कि वह अपने पैसे को कैसे बढ़ा सकें वह भी कम रिस्क में लेकिन इंट्राडे शेयर मार्केट का एक ऐसा ऑप्शन है जहां पर आप बिना सीखे समझे अपने सभी निवेश के गए पैसों को डूबा सकते हैं आज किस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है.
Intraday Trading क्या है?
शेयर मार्केट को समझना ही शेयर मार्केट का सबसे पहला नियम है क्योंकि अगर आप किसी मार्केट के बारे में समझते नहीं और आप अपनी सारी पूंजी उसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह खतरे की घंटी है जिसमें आपका सारा पैसा डूबने वाला है. ऐसा ही आज भारतीय शेयर बाजार में चल रहा है क्योंकि लोग बिना सीखे समझे अपने पैसे की इंट्राडे ट्रेडिंग कर रहे हैं.
What is Intraday Trading
Intraday Trading में एक ही ट्रेडिंग दिन के भीतर Stock खरीदना और बेचना शामिल है। यहाँ शेयरों को Investor के लिए नहीं बल्कि Stock Index का उतार–चढ़ाव को बढ़ावा देकर Profit पाने के लिए खरीदा जाता है। इस प्रकार, Stocks के Trading से Profit कमाने के लिए शेयरों की कीमतों में उतार–चढ़ाव पर नजर रखी जाती है.
इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे काम करती है?
Intraday Trading आप किसी भी कंपनी के Stocks को 1 दिन के लिए खरीद या बीच सकते हैं. जब आप इंट्राडे ट्रेडिंग में किसी भी Stock को खरीदते हैं तो आप उस स्टॉक को Hold नहीं कर सकते आपको उस स्टॉक को उसी ही दिन खरीद कर उसी दिन बेचना होता है अगर आप स्टॉक को नहीं बेचते हैं तो आपका ब्रोकर अपने आप ऑटोमेटिक इंट्राडे में खरीदे गए स्टोक्स को बेच देता है. इंट्राडे में खरीदे गए स्टॉक्स के लिए आपको ₹20 एक दिन अपने ब्रोकर को देने होते हैं. फिर चाहे आपके लिए गए स्टॉक्स में आपको बेनिफिट हो या लॉस हो आपको ब्रोकर को ₹20 देने ही होते हैं.
Intraday Trading meaning in Hindi
जब भी आप शेयर मार्केट में अपनी शुरुआत कर रहे हैं तो हमेशा सीखने के लिए छोटी रकम का इस्तेमाल करें क्योंकि अगर बिना सीखे समझे आप बड़ी रकम लगाएंगे तो आपका पैसा बहुत ही जल्द डूब जाएगा जिसके कारण Aap शेयर मार्केट में एक अच्छे Investor के रूप में नहीं निकल पाएंगे. एवं शेयर मार्केट को निराश होकर छोड़ देंगे.
शेयर मार्केट में इंट्राडे क्या होता है
महान लोग अपनी गलतियों से ही सीख कर सीखते हैं एवं आगे बढ़ते हैं और दोबारा उन्ही गलतियों को नहीं दोहराते.
इंट्रा डे ट्रेडिंग नियम
अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको पहले सीखने के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग करनी होगी एवं इसके बारे में जानकारी इकट्ठा करके और समझ कर इसमें अपने पैसे को डालना होगा|
COMMENTS