कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है? | Kon Sa Share Sabse Jyada Return Deta Hai -
आज किस पोस्ट में हम आपको सरल [Short] भाषा में बताएंगे की शेयर मार्केट में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न्स देता है.
कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?
जब आप शेयर मार्केट में किसी शेयर का चुनाव करते हैं तो आप यही उम्मीद लगाते हैं कि यह शेयर आपको काफी बेहतर रिटर्न ला कर दे. मगर ज्यादातर लोगों की उम्मीद टूट जाती है क्योंकि कुछ ऐसी कंपनियां भी होती हैं जिनमें हम बिना सोचे समझे निवेश कर देते हैं एवं बाद में वो आपके पैसे को डूबा देती हैं.
Kon Sa Share Sabse Jyada Return Deta Hai
यह कुछ ऐसा Points है जिन पर आपको खास तरह से ध्यान रखना है क्योंकि इनसे ही आपका पता लगेगा कि कौन सी {Share} कंपनियां बेहतर रिटर्न्स देती हैं
- जिन कंपनियों के फंडामेंटल स्ट्रांग होते हैं एवं कर्ज भी काफी ज्यादा नहीं होता एवं साल पर साल उनकी ग्रोथ काफी तेजी से होती रहती है वह कंपनियां आपको काफी अच्छा रिटर्न दे सकती हैं.
- कुछ ऐसी कंपनियां भी होते हैं जो कि भविष्य के लिए तैयार होते हैं एवं अपने प्रोडक्ट को भविष्य की डिमांड के हिसाब से मैन्युफैक्चर करती हैं जोकि लोगों के भरोसे का ख्याल रखकर अपने प्रोडक्ट को मार्केट में उतारते हैं एवं ऐसी कंपनियों के शेयर काफी तेजी से ऊपर की तरफ जाते हैं.
- जब किसी कंपनी का मैनेजमेंट अच्छा होता है तो उसका कार्य काल भी काफी बेहतर तरीके से कंपनी को सेट कर देता है जिसके कारण उस कंपनी में ग्रोथ होती है एवं शेयर ऊपर की तरफ ही जाता है.
- अगर कंपनी के फंडामेंटल एवं प्रोडक्ट में दम है तो कंपनी आज नहीं तो कल अच्छे रिटर्न आपको दे ही देगी.
Conclusion
हमेशा Share Market Ki ऐसी कंपनियों में निवेश करें जिस कंपनी के व्यापार के बारे में आप समझते हैं एवं अलग-अलग सेक्टर में अपने पैसे को निवेश करें या कि एक ही सेक्टर में अपने पैसे को निवेश करें.
FAQ:
एक दिन पहले ही कैसे पता करें की किस शेयर का price ऊपर जा सकता है?
अगर आप एक दिन पहले ही पता करना चाहते हैं कि कौन सा Stock बढ़ेगा तो आपको NSE...
COMMENTS