क्या शेयर बाजार एक जुआ है? | Kya Share Market jua hai - क्यों शेयर बाजार जुआ की तरह है?
भारत में लोग शेयर बाजार को जुआ मानते हैं इसमें कोई दो राय नहीं मगर क्या सच में शेयर मार्केट एक जुआ है आज की Post में हम आपको बताएंगे कि इस बात में कितनी सच्चाई है.
क्या शेयर बाजार एक जुआ है?
शेयर मार्केट को जुआ इसलिए कहते हैं क्योंकि यहां पर कुछ लोग इसी तरह ही अपने पैसे को लगाते हैं ना तो उन्हें किसी तरह की इन्वेस्टमेंट का पता और ना ही किसी तरह की रिटर्ंस का सिर्फ उन्हें यह मतलब है कि उनका पैसा 1 दिन में ही डबल हो जाए या उसका कई गुना हो जाए. शेयर बाजार एक व्यापार का बाजार है जब हम कोई शेयर खरीदते हैं तो हम उस व्यापार में निवेश करते हैं और शेयर मार्केट में शुरुआत करते वक्त भी आपको यही बातें सिखाई जाती हैं कि आप जब भी जिस Share में निवेश करें उस कंपनी के एवं उस कंपनी के व्यापार के बारे में अच्छे से समझ ले. मगर कुछ लोग अपने पैसे को इन सब से हटकर निवेश करते हैं जहां पर सिर्फ उन्हें 1 दिन की स्कीम की तरह अपने पैसे को लगाना होता है एवं जिसके जरिए ज्यादातर समय में वह अपना पैसा इस मार्केट में गवा देते हैं यही कारण है कि शेयर बाजार को लोग जुआ बाजार भी समझते हैं.क्यों शेयर बाजार जुआ की तरह है?
जब आप शेयर बाजार में अपने पैसे को निवेश करते हैं तो आप किसी व्यापार में अपने पैसे को निवेश कर रहे हैं चाहे आप फिर निजी तौर पर उस बिजनेस को नहीं कर रहे हो मगर आपको अगर उस व्यापार की समझ है उस बिजनेस की समझ है तो आप अपने पैसे को काफी आसानी से उस व्यापार में शेयर मार्केट के जरिए लगा सकते हैं मगर आप किसी जुए में अपने पैसे को निवेश करते हैं तो आपको किसी तरह का कोई व्यापार नहीं दिखाई देता वह सीधे आपके लक के ऊपर डिपेंड करता है कि आप जुए में लगाए हुए पैसे हारने वाले हैं या जीतने वाले हैं मगर ज्यादातर हालातों में जुए में सभी लोग हार जाते हैं यही कारण है कि वह शेयर बाजार को भी जुआ समझते हैं शेयर बाजार एक ऐसा बाजार है जहां पर आपको दूसरे के व्यापार में पैसा निवेश करने का अवसर मिलता है.
- शेयर मार्केट भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है जो पूर्णतया नियमानुसार ही चलता है और प्रत्येक लेन देन का टैक्स देता है Investors.
- शेयर बाजार एक व्यापार है.
Kya Share Market jua hai
शेयर बाजार आपको एक व्यापार और इन्वेस्टमेंट का जरिया बनाना है या एक जुए का अड्डा यह भी आप पर निर्भर करता है क्योंकि अगर आप रोजाना शेयर्स को खरीदते और बेचते हैं तो आपके लिए यह एक जुए के अड्डे से कम नहीं है मगर आप अगर कुछ समय के लिए अपने पैसे को निवेश कर सिर्फ अपनी नजरें उस पर लगाए रखते हैं तो आप एक इन्वेस्टर हैं.
शेयर मार्केट को लोग जुए का अड्डा क्यों बना देते हैं
शेयर बाजार में लोग अपने पैसे को इन्वेस्ट तो करते हैं मगर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने पैसे को जुए की तरह इस्तेमाल करते हैं और शेयर बाजार से अपना पैसा डूबा कर लौट जाते हैं मगर हम आपको बता दें कि शेयर बाजार में आपको सीखने के लिए शेयर्स को खरीदना भी पड़ेगा एवं बेचना भी पड़ेगा लेकिन आपको इसकी लत नहीं पढ़नी चाहिए वरना आप ऐसा रोजाना करने लगेंगे जिस कारण से आप अपने पैसे को गवा देंगे.
- क्या शेयर बाजार जुआ के समान है?
- क्या शेयर बाजार का गेम फ्री है?
- शेयर बाजार का मतलब क्या होता है?
FAQ:
भारत में शेयर मार्केट काफी तेजी से गिरोह कर रही है इसका कारण यह है कि शेयर मार्केट की संपूर्ण नॉलेज आप ऑनलाइन आप कहीं से भी पढ़ सकते हैं एवं ले सकते हैं जिसके जरिए नए-नए इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स निकल कर आ रहे हैं मगर ध्यान रखिए कि आपको एक इन्वेस्टर बनना है ना कि एक जुआरी तो हमेशा अपने पैसे को लंबे समय के लिए निवेश करें एवं रोजाना की शेयर मार्केट की लत से थोड़ा दूरी बनाए रखें सीखने के लिए आप शुरुआत में Shares को Sell Buy कर सकते हैं मगर इसकी आपको आदत ना लगे ध्यान रखें.
COMMENTS