शेयर मार्केट में नुकसान क्यों होता है? | Share Bazaar mein ghaata hua hai - कंपनियों के स्टॉक्स को गिराया जाता है
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि शेयर मार्केट में किस कारण से नुकसान होता है एवं आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जो कि भविष्य में आपको नुकसान से बचा सके.
शेयर मार्केट में नुकसान क्यों होता है
शेयर मार्केट में नुकसान क्यों होता है - शेयर बाजार में नुकसान होने के कई मुख्य कारण हैं आप किसी एक चीज को देखकर यह नहीं कह सकते कि शेयर बाजार में इस चीज से नुकसान हुआ है इसके लिए अलग अलग परिस्थितियां जिम्मेवार जरूर होती हैं.
Share Bazaar Main Nuksan Kyo Hota Hai
Share बाजार को ना समझना
बाजार को ना समझना - हम अपने पैसे को बिना सोचे समझे दूसरों की दी गई टिप्स पर जल्दबाजी में निवेश कर देते हैं यही कारण होता है कि जो टिप्स हमें दी जाती हैं उन कंपनियों में कोई दम ही नहीं होता जिस कारण से वह कंपनी डूब जाती हैं और हमारा पैसा भी उन कंपनियों के साथ-साथ डूब जाता है|
Share बाजार का गिरना
बाजार का गिरना - बाजार का गिरने का मतलब है कि आपके किए गए निवेश पर भी खतरा है. जब आप अपने पैसे को शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपके पैसे को डूबने का कारण बाजार में चल रही बिकवाली एवं मंदी भी हो सकता है|शेयर बाजार में कितने लोगों का नुकसान होता है?
दूसरे देशों के बाजार का असर - जब किसी एक देश की शेयर मार्केट नीचे गिरती है तो उसका असर सभी देशों के शेयर मार्केट पर भी पड़ता है क्योंकि आज के दौर में सभी देश एक दूसरे से व्यापार करते हैं और व्यापार के ही जरिए शेयर बाजार चलता है यही कारण है कि अगर एक देश में कोई घटना घटती है तो उसका असर पूरी दुनिया के शेयर बाजार में देखने को मिलता है.Share Bazaar mein ghaata hua hai
शेयर मार्केट में लोग पैसे क्यों गंवाते हैं?
सस्ते Stocks - कई बार आप ऐसी कंपनियों के शेयर खरीद लेते हैं जिनकी आपको जड़ ही नहीं पता की कंपनी कितनी मजबूत है लेकिन आपको इन कंपनियों के स्टॉक काफी सस्ते मिल जाते हैं और आप लालच में इन स्टॉक्स को खरीद लेते हैं जिसके प्रमाण यह होते हैं कि इन कंपनियों के स्टॉक डूब जाते हैं और आपका निवेश किया गया पैसा भी उसी के साथ डूब जाता है. हमेशा ऐसे स्टॉक चुने जो कि आपको लंबे समय में अच्छे लाभ दें.
मैं शेयर बाजार में हमेशा नुकसान क्यों करता हूं?
मार्केट सेंटीमेंट्स - कई बार जिन शेयरों का आप चुनाव करते हैं वह Stocks काफी ज्यादा सुनहरे होते हैं मगर मार्केट सेंटीमेंट्स के जरिए वह स्टोक्स कुछ समय के लिए नीचे चले जाते हैं और इसी अवसर पर आप घबरा कर उन Stocks को बेच देते हैं मगर आपको ध्यान रखना है कि अगर आपकी निवेश की गई कंपनी मजबूत है तो आपको छोटे समय के लिए उन स्टोक्स को छेड़ना नहीं है वह लंबे समय में आपको जरूर अच्छे रिटर्ंस देंगे.शेयर बाजार में नुकसान से कैसे बचें?
- बाजार को ना समझना
- बाजार का गिरना
- दूसरे देशों के बाजार का असर
- सस्ते Stocks
- मार्केट सेंटीमेंट्स
FAQ:
कई बार मार्केट में अफवाह फैला कर भी फेक न्यूज़ चला कर भी कई कंपनियों के स्टॉक्स को गिराया जाता है तो आपको सभी बातों को ध्यान में रखकर अपने पैसों को सुरक्षित तरीके से सही कंपनी में निवेश करना है. शेयर मार्केट का भविष्य सुनहरा है तो अपने पैसे को शेयर मार्केट में जरूर निवेश करें|
COMMENTS