शेयर बाजार से करोड़पति कैसे बने? | Share Bazaar se karodapati Kaise bane? गर आपको शेयर बाजार से करोड़पति बनना है तो
Share Bazaar se karodapati Kaise bane?
आज किस पोस्ट में हम आपको बताएंगे शेयर मार्केट में आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आप काफी अच्छे Returns ले सकते हैं और अपने पैसे को डूबने से बचा सकते हैं.
शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?
शेयर खरीदने से सबसे पहले आपको उस कंपनी के व्यापार को देखना चाहिए उस कंपनी का क्या व्यापार है आप शेयर मार्केट में जब अपने पैसे को निवेश करते हैं तो आप उस पैसे को किसी व्यापार में निवेश कर रहे हैं तो आपको उसके व्यापार को ध्यान में रखकर और उस कंपनी के प्रॉफिट एंड लॉस और उसकी बैलेंस शीट को देखना है और आपको यह भी ध्यान रखना है क्या जिस कंपनी के Stock को खरीद रहे हैं उस कंपनी के ऊपर ज्यादा कर्ज तो नहीं है एवं भविष्य में उसके व्यापार या प्रोडक्ट की क्या डिमांड रहने वाली है.
एक दिन पहले ही कैसे पता करें की किस शेयर का price ऊपर जा सकता है?
अगर किसी कंपनी के व्यापार में दम है और वह अच्छे प्रोडक्ट बनाने में सक्षम है तो आज नहीं तो कल उस कंपनी के स्टॉक ऊपर की तरफ ही जाएंगे मगर हम आपको बता दें कि अगर आपको 1 दिन पहले यह पता करना है कि इस कंपनी के शेयर ऊपर की तरफ जाने वाले हैं तो इसके लिए बहुत सारे पॉइंट्स होते हैं मगर एक पॉइंट जिसे सब आसानी से समझ सकते हैं वह हैं कंपनी के रिजल्ट्स अगर कंपनी के रिजल्ट्स काफी अच्छे आते हैं तो वैसे और अगले दिन ऊपर की तरफ ही जाएगा आप उसके रिजल्ट के हिसाब से इसमें पैसे निवेश कर सकते हैं कि उस कंपनी ने कितना कर्ज लिया और कितना कर्ज दिया और कंपनी ने कितना प्रॉफिट बुक किया और कंपनी के पास कितना कैश फ्लो है.
शुरुआती लोगों के लिए कौन सा शेयर बाजार सबसे अच्छा है?
अगर आप शेयर मार्केट की शुरुआत कर रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है क्योंकि भारतीय शेयर मार्केट मैं अभी तेजी देखी गई है जिसके चलते अब भविष्य में काफी अच्छे returns ले सकते हैं. अगर आप शेयर मार्केट में शुरुआत कर रहे हैं तो ऑफिस योजना बनाकर अपने पैसे को निवेश करें क्योंकि अगर आप एक भी गलती करते हैं तो आपका पैसा Share बाजार में डूब जाएगा. शुरुआत में अपने पैसे को Strong Fundamental वाली कंपनियों में निवेश करें जिन कंपनियों में रिस्क कम हो और धीरे-धीरे शेयर मार्केट को सीखते हुए अपने पैसों को अलग-अलग कंपनियों में निवेश करते रहें और अपने पोर्टफोलियो को Strong बनाते रहे. आप शुरुआत में ट्रेडिंग ना करें फिर इन्वेस्टिंग पर ध्यान दें मगर आप ट्रेडिंग के बारे में सीखते रहें.
- शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?
- एक दिन पहले ही कैसे पता करें की किस शेयर का price ऊपर जा सकता है?
- शुरुआती लोगों के लिए कौन सा शेयर बाजार सबसे अच्छा है?
- शेयर बाजार से करोड़पति कैसे बने?
शेयर बाजार से करोड़पति कैसे बने?
अगर आपको शेयर बाजार से करोड़पति बनना है तो आपको अपने पैसे को योजना बनाकर Share Market में निवेश करना होगा अगर आप बिना योजना बनाए अपने पैसे को शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपका पैसा डूबने के ज्यादा उम्मीद है. शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश करने का और करोड़पति बनने का एक नियम यह भी है कि आपको लंबे समय के लिए अपने पैसे को इस मार्केट में अच्छी कंपनी के साथ निवेश करना होगा. एक समय अवधि तय कर लीजिए जिस से पहले आपको अपने पैसे को शेयर मार्केट से निकालना नहीं है और आपको उन Shares को बेचना नहीं है. अपने शेयर मार्केट के नजरिए को लंबी अवधि का रखें और ऐसी कंपनियों पर नजर बनाए रखें जो कि भविष्य में आपको काफी अच्छे रिटर्न्स दे सकती हैं.
FAQ:
बात चाहे शेयर मार्केट की हो या किसी अन्य बिजनेस की जब भी आप अपने पैसे को कहीं पर निवेश करते हैं तो उसकी उत्तम जानकारी एकत्रित कर ले वरना पैसे डूबने का रिस्क उतना ही ज्यादा होता है. जिस भी व्यापार में आप शुरुआत कर रहे हैं उसके बारे में पहले अच्छे से सीख लें.
COMMENTS