शेयर मार्केट की भविष्यवाणी | Share Market ki Bhavishyavani - मौके का फायदा उठाना सीखें
भारत में तकरीबन 9 करोड लोग Stock Market निवेश करते हैं और यह नंबर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है यही कारण है कि शेयर मार्केट की अवेयरनेस फैलती जा रही है जिसके चलते लोग अपने पैसे को शेयर बाजार में निवेश करने के इच्छुक है.
अगर आपको यह जानना है कि आपके पैसे का Stock मार्केट में क्या भविष्य होने वाला है तो आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जीने ध्यान में रखकर आपको अपने पैसे को शेयर मार्किट में निवेश करना है.शेयर मार्केट की भविष्यवाणी
शेयर मार्केट में सबसे बड़ा जो काम होता है वह यह करने का होता है कि आपको कुछ नहीं करना है बस आपको एक बार खुद रिसर्च करके ऐसी कंपनियों का चुनाव करना होता है जो कि फंडामेंटल और व्यापारिक ढंग से मजबूत है फिर आपको लंबे समय के लिए उस कंपनी के स्टॉक में अपने पैसे को इनवेस्ट करना है और उसके बाद बस आपको मार्किट को देखते रहना है मार्किट चाहे जितना भी ऊपर जाए या नीचे आए आपको किसी तरह की कोई भी जल्दबाजी नहीं करनी है लेकिन ध्यान रखिए अगर आपके चुने गए Company के Stocks मजबूत है और आपके रिसर्च मजबूत है तो भविष्य में आपको वह स्टॉक काफी बेहतरीन रिटर्न देंगे.
शेयर मार्किट की भविष्यवाणी यह कहती है कि अगर आप पेशंस रखकर अपने पैसे को इस मार्किट में निवेश करते हैं तो आपको भविष्य में काफी अच्छे लाभ की आशंका हैं.- कल शेयर बाजार की भविष्यवाणी
- सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर
- शेयर बाजार की भविष्यवाणी
- शेयर बाजार की खबर
शेयर मार्केट आने वाले समय में ऊपर की तरफ ही जाने वाला है ना कि नीचे की तरफ़. हो सकता है कि Short Time मैं मार्किट गिर सकता है मगर Long Time मैं Market ऊपर ही जाएगा. इसको कारण है कि शेयर मार्केट में New Startups List हो रहे हैं जिसके चलते New Investments भी Stock मार्केट में आ रहा है और लोग अपने पैसे को Stock Market मैं निवेश कर रहे हैं जाहिर सी बात है कि शेयर मार्किट एक उगते सूरज की तरह है|
शेयर बाजार की भविष्यवाणी कितनी सच होती है?
मौके का फायदा उठाना सीखें
अगर शेयर मार्किट गिर रहा है तो अपनी मनपसंद Shares को अधिक मात्रा में खरीद लें क्योंकि यह वह मौका है जो आपके लिए काफी फायदेमंद सौदा बनेगा. क्योंकि मार्केट के गिरने पर आपको घबराना नहीं है आपको मार्किट के गिरने का लाभ उठाना है जो शेयर गिरे हुए हैं और जो Company काफी ज्यादा मजबूत है उन्ह Stocks को खरीद लें|
Share Market ki Bhavishyavani
FAQ:
शेयर मार्केट कोई पैसा डबल की स्कीम नहीं है जिसमें आप पैसा डालो और वह डबल हो जाए यह व्यापार है जिसमें आप पैसा लगा रहे हैं और आप जिस व्यापार को समझते हैं उसी में ही अपने पैसों को निवेश करें जिससे कि आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की निराशा ना हो. शेयर मार्केट में आप किसी भी प्रकार की भविष्यवाणी नहीं कर सकते बस आप उस कंपनी के ऊपर निर्भर हो जाते हैं जिस कंपनी में आप ने निवेश किया है बस आप एक भरोसे के साथ अपने पैसे को निवेश करते हैं एक अनुमान के आधार पर|
COMMENTS