शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | Stock Market Mein Nukasaan se Bachane ke Tips-अफवाहों का शिकार ना हो
कोई भी निवेश करने से पहले उसके जोखिमों को अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए तब जाकर हमें निवेश की योजना बनानी चाहिए| Stocks - Share Market में निवेश करते समय उन गलतियों को यदि पहले से समझ ले तो हम भविष्य में होने वाले भारी नुकसान से बच सकते है, साथ ही हानि को लाभ में भी बदला जा सकता है. जिससे कि आप एक अच्छे Investor बन सके।
Stock Market में निवेश करते समय हमें क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए?
शेयर बाजार में पैसा तो लगा रहे हैं पर यह भी सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपका पैसा खो ना दो और आपका नुकसान ना हो मगर इसके लिए आपको अपने आप से कुछ वादे करने होंगे और उन वादों को निभाना भी होगा उसके बाद याद शेयर मार्केट में नुकसान से बच सकते हैं। आज किस Article में हम आपको बताने वाले हैं कि आपको किन बातों का ध्यान रखना है जिससे आपका शेयर मार्केट में नुकसान होने से बच जाएं।
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स
शेयर मार्केट को समझें
1. हर किसी के लालसा होती है क्यों शेयर मार्केट में जाकर काफी अच्छा पैसा बना ले और बहुत जल्दी भी बना ले लेकिन हम आपको बता देंगे जितने भी नए लोग शेयर मार्केट में अपना पैसा लगाते हैं उनमें से ज्यादातर लोगों के पैसे डूब जाते हैं उसका कारण यह है कि उन्हें शेयर मार्केट भी समझ नहीं है और उनका नुकसान इसी कारण से होता है। उन लोगों ने कभी इसी तरह की शेयर मार्केट की ना ही किताबें पढ़ें और ना ही ऑनलाइन या किसी और से सीखने की कोशिश की जिससे कि उन्हें शेयर मार्केट की समझ होती। आपको सबसे पहले शेयर मार्केट के बारे में समझना होगा कि यह किस तरह से काम करते हैं और इसमें हम अपने पैसे को किस तरह से और कहां पर लगा सकते हैं।
Investing and Trading कौन सा विकल्प चुने:
2. नए लोग जो शेयर मार्केट में दाखिल हो रहे हैं उनके मन में यह सवाल एक बार भी नहीं आता कि वो ट्रेडर बन रहे हैं या इन्वेस्टर क्योंकि आज की Fast जिंदगी में सबको सभी चीजें Fast चाहिए और वह चाहते हैं कि यह पैसा जॉन शेयर मार्केट में लगाया है आप बहुत जल्दी अच्छे Retutns दे। वह यह भूल जाते हैं कि जल्दबाजी के चक्कर में मैं अपना सारा पैसा डूबा सकते हैं जो वह अपने स्टॉक मार्केट के करियर को भी खत्म कर सकते है। सर मार्केट में सभी अपने पैसों से Good Return s चाहते हैं यह कोई अलग बात नहीं है सभी ऐसा चाहते हैं मगर फिर इनमें स्थिति में और ट्रेडिंग में क्या फर्क है।
- Investor - इन्वेस्टर अपने पैसों को हमेशा सूझबूझ से स्टॉक मार्केट में निवेश करता है वह किसी भी तरह की जल्दबाजी नही करता और हमेशा इन्वेस्टर लंबे समय के लिए अपने पैसे को निवेश करता है वह एक Time Period सेट करता है जब वह अपने स्टॉक Stocks को बेचता है। वह थोड़े समय में गिरने वाले मार्केट से बिल्कुल नहीं घबराता वह इन्वेस्टर उस मौके को Opportunity ki tarah dekhta hai. उसे पता है थोड़े समय के बाद फिर मार्केट ऊपर की तरफ चली जाएगी।
- Traders - एक ट्रेडर भी अपने पैसे को काफी सूज बुझ से Stock Market मै डालता है। मगर ट्रेडर काफी जल्दी सभी कामों को करता है जिससे की उसके पैसे डूबने के चांस बढ़ जाते है। वे Long Time ke लिए नहीं सोचता वह थोड़ा सा profit hote ही Stock ko Sell कर देता है। और हमेशा एक स्टॉक को लिया और एक को बेचा इसी तरह से अपने Trading करता है। यही कारण है कि वह कई बार काफी ज्यादा नुकसान भी उठाता है. अपने सारे पैसे को कभी भी ट्रेडिंग मै ना लगाएं। मगर आप चाहे तो आप अपने कुछ पैसे से तो ट्रेडिंग कर सकते हैं। एक ट्रेडर कंपनी के फंडामेंटल्स और उसके Account पर भी ध्यान नहीं देता और ना ही किस तरह का कंपनी एनलेसिस करता है।
Stock Market Mein Nukasaan se Bachane ke Tips
.jpeg)
एक कंपनी में अपना सारा पैसा ना लगाएं
3. नए लोग यह तो सीख लेते हैं कि हमें लंबे समय के लिए स्टॉक मार्केट में निवेश करना है मगर वह यह भूल जाते हैं कि हमें कुछ बातों का भी ध्यान रखना है जैसे कि हमें कभी भी अपना सारा पैसा एक स्टॉक में नहीं डालना है इसका कारण है जी अगर वह स्टॉप डूबा तो आपका सारा पैसा डूब जाएगा स्टॉक मार्केट जितना Company के व्यापार के ऊपर निर्भर करता है उतना ही मार्केट के सेंटीमेंट पर भी। Apne paise ko एक कंपनी में लगाने की बजा कई अन्य बेहतरीन कंपनियों में लगा दे अपने पोर्टफोलियो को कई अन्य कंपनियों से मिलाकर बनाएं जोकि काफी बेहतरीन स्टॉक हो। अपने पोर्टफोलियो में हमेशा 5 से 10 कंपनियों के शेयर जरूर रखें इससे यह होगा कि अगर इनमें से कुछ कंपनियां लोग भी जाते हैं तो बची हुई कंपनी आपको रिटर्ंस के रूप में काफी अच्छा लाभ दिला सकती हैं. और हमेशा अच्छी कंपनी के
Stocks ही चुने जो कि लंबे समय मे आपको काफी अच्छे रिटर्न दे।
- शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है
- शेयर बाजार के फायदे और नुकसान
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर
- शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है
मार्केट गिरने पर घबराए नहीं
3. स्टॉक मार्केट किसी एक चीज पर काम नहीं करता इसमें व्यापार के साथ Market सेंटीमेंट्स भी जुड़े हुए होते हैं जैसे कि मार्केट में किसी तरह की खबर फैलते हैं उसी तरह से चीजें जल्दी से react करने लगते हैं और शेयर मार्केट पर इसका सबसे जल्दी ऐसा देखने को मिलता है यही कारण है कि आपको एक अच्छे Investor बनना है ना की एक ट्रेडर
Stock market जैसे-जैसे Time bita jaega उसी तरह ऊपर की तरफ बढ़ता जाएगा मगर अगर अपने अपने पैसे को स्टॉक मार्केट में लगाया हुआ है तो आपको कभी भी मार्केट के गिरते Time घबराना नहीं है। यही कारण है कि कुछ लोगों का पैसा इस वजह से भी रोकता है कि Market के गिरते ही वो अपने सारे Stocks को बेच देते हैं जिस कारण से उन्हें काफी ज्यादा नुकसान होता है। कभी भी अगर ऐसे हालात होते हैं तो आपको अपने स्टॉक को बेचना Nhi है। कुछ समय बाद मार्केट फिर ऊपर की तरफ आ जाएगा और लंबे समय main Aisa market mein kitni bar hota hai।
.jpeg)
Penny Stocks का क्या करें
4. हमेशा पेनी स्टॉक्स में इतने ही पैसे डालने हैं जिन्हें आप खोने के लिए तैयार हो अगर अपने वह पैसे डूब जाते हैं तो आपको किसी तरह का कोई फर्क ना पड़े यही पेनी स्टॉक्स का सबसे बेहतरीन नियम है क्योंकि पेनी स्टॉक्स के फंडामेंटल्स कुछ मजबूत नहीं होते वह सिर्फ उनके कम दाम की वजह से मार्केट में ज्यादा चर्चा में रहते हैं।
Stocks कैसे चुने
5. कभी भी अपने सारे पैसे किसी एक ही Sector की कंपनियों के स्टॉक्स में ना लगाएं हर सेक्टर की कंपनियों का चुनाव करें जिससे कि अगर किसी सेक्टर में क्राइसिस होता है तो आपके ओर से Stocks पर फर्क ना पड़े|
Tips अफवाहों का शिकार ना हो
6. बीते कुछ वर्षों में स्टॉक मार्केट में नए नए नियमों को अपनाया गया है अब इस मार्केट पर काफी ज्यादा सरकार की भी नजरें होती हैं यह इसलिए होता है कि बीते कुछ वर्षों में न जाने कितने बड़े-बड़े घोटाले इस मार्केट में हमें देखने को मिले इन सब से बचने के लिए नए नए नियमों को लागू किया जाता है। Stock Market kisi tarah ki kisi tips per Vishwas Na Karen और ना ही मार्केट में चल रही अफवाहों पर आप बस कंपनी के फंडामेंटल और उसके प्रोडक्ट को सही ढंग से परख लीजिए की कंपनी में किसी तरह का कोई Weekness तो नहीं है।
अपना गोल बनाकर रखें
7. अगर आप एक इन्वेस्टर हैं तो आपको अपना गोल बनाकर रखना पड़ेगा जिससे कि आपको अपने पैसे को निकालने में काफी ज्यादा आसानी होगी पैसा लगाते समय यह ध्यान रखें कि आपको इस पैसे की आवश्यकता कब पड़ सकती है उसी हिसाब से अपने ऐसे को शेयर मार्केट में निवेश करें और लंबे समय के बाद अपने पैसे को अपने गोल के अनुसार निकाल ले।
Share Market Mein Nukasaan se Bache
FAQ:
स्टॉक मार्केट में ज्यादातर लोग अपना पैसा इसी वजह से गवा देते हैं कि उन्हें पता होता है कि हमें इन बातों का ध्यान रखना है लेकिन फिर भी वह जल्दबाजी में अपने सभी फैसले ले लेते हैं कई बार तो स्टॉक मार्केट में लोग अपनी जिंदगी भर की पूंजी को लगा देते हैं वह भी बिना किसी जानकारी के जो कि बाद में unhen uska इनाम भी मिल जाता है। कभी भी ऐसी गलती ना करें शेयर मार्केट कोई सट्टा बाजार नहीं है यह एक व्यापार है जिस तरह से आप अपना व्यापार करते हैं उसी तरह से आप किसी और के व्यापार पर अपने पैसे को लगाते हैं आप उसी व्यापार में पैसा लगाएं जिसकी आपको समझ हो वरना आपसे मार्केट से थोड़ी दूरी बनाकर रखें।
COMMENTS