शेयर कितने बजे तक खरीद सकते हैं - शेयर मार्केट में हम स्टॉक का लेन देन शनिवार और रविवार के दिन नहीं कर सकते शनिवार एवं रविवार को स्टॉक मार्केट पूरी तर
आज की इस Post में हम आपको बताएंगे कि भारती शेयर मार्केट किस समय खुलता है और किस दिन बंद होता है and आप Shares को कितने बजे तक खरीद सकते हैं.
शेयर कितने बजे तक खरीद सकते हैं?
शेयर बाजार की कुछ ऐसी जानकारियां जो आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर आप शेयर बाजार में शुरुआत कर रहे हैं तो आपको इन बातों का जरूर ही पता होना चाहिए. क्योंकि जिस मार्केट में आप निवेश करने वाले हैं उसकी जानकारी तो आपको पूरी तरह से होनी चाहिए.शेयर कितने बजे तक खरीद सकते हैं - Stock Market का समय सुबह 9:15 से शाम 3:30 बजे तक होता है। इस seshan में कोई ब्रेक नहीं होता है। इस seshan में ज़्यादतर Trading होती है, और यह वह समय होता है जब Trader या Investors Stocks खरीद और बेच सकते हैं।
शेयर मार्केट किस दिन बंद होता है?
शेयर मार्केट में हम स्टॉक का लेन देन शनिवार और रविवार के दिन नहीं कर सकते शनिवार एवं रविवार को स्टॉक मार्केट पूरी तरह से बंद होता है.
FAQ:
शेयर मार्केट पैसे का एक ऐसा कुआं है आप जितना चाहे उतना पैसा यहां से निकाल सकते हैं बशर्ते इसके लिए आपको इसे समझना होगा जिसके लिए आपको किताबें पढ़ने होंगी एव लोगों का भी सहारा लेना होगा जो कि इस फील्ड में है जो शेयर बाजार की रणनीतियों को अच्छे से समझते हैं एवं जिन्हें काफी अच्छा अनुभव है उसके बाद आप का शेयर मार्केट का सफर सुनहरा हो सकता है|
COMMENTS