क्या Zero Balance saving account से share market me Trading कर sakte हे? -
आज के इस पोस्ट में हम आपको सरल भाषा में समझाएंगे की क्या Zero Balance saving account से share market me Trading कर sakte हे.
क्या Zero Balance saving account से share market me Trading कर sakte हे?
Stock Market में अपने पैसे को निवेश करने के लिए जिस तरह से आपको एक बैंक अकाउंट की आवश्यकता होती है उसी तरह से आप एक डीमैट अकाउंट भी Broker App में खोलते हैं. जिस डिमैट अकाउंट के जरिए आप अपने पैसे को शेयर मार्केट में निवेश करने वाले हैं या उससे ट्रेडिंग करने वाले हैं. आपने एक डीमेट अकाउंट तो खोल लिया अब आपके मन में सवाल है कि क्या हम जीरो अकाउंट के खाते से ट्रेडिंग कर सकते हैं या नहीं.
Bank Account FAQ;
हम आपको बता दें कि आप बिना हिचकिचाहट अपने जीरो अकाउंट बैलेंस वाले खाते से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी तरह का कोई Bank Mai करंट Account Open कराने की आवश्यकता नहीं है.
COMMENTS