🔴 एक अच्छा स्टॉक कैसे चुने? | 1 Accha Stock Kaise Chune - निवेश के पहले के जरूरी काम (The Investment Due Diligence)
आज के इस Post में हम आपको सरल भाषा में समझाएंगे की एक अच्छा स्टॉक कैसे चुने | 1 Accha Stock Kaise Chune | हम आपको बताएंगे कि आप अपने पोर्टफोलियो के लिए एक अच्छा स्टॉक कैसे चुने.
एक अच्छा स्टॉक कैसे चुने?
जब बात की जाती है अपने पैसे को निवेश करने की तो हम कुछ ज्यादा ही समझदारी दिखाने लग जाते हैं जिसका कई बार हमें खामियाजा भी भुगतना होता है लेकिन हम आपको बता दें कि शेयर मार्केट मैं आपको किसी तरह का कोई ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है बस आपको कुछ चीजों को फॉलो करना है और उसी के आधार पर अपने पैसे को शेयर मार्केट में निवेश करना है जिसके जरिए आपको यह भी पता लग जाएगा कि आप एक अच्छा स्टॉक कैसे चुन सकते हैं.
कैसे पता करें कि कौन सा स्टॉक खरीदना अच्छा है
एक अच्छा स्टॉक चुनने के लिए यह कुछ ऐसे नियम है जिनका आपको ध्यान रखना है एवं इनका इस्तेमाल आपको अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने के लिए जरूर करना है.
- हमेशा ऐसे सेक्टर को चुने जिस सेक्टर के कंपनियों के एवं व्यापार के बारे में आप जानकारी रखते हैं जिससे कि आपको उस व्यापार के बारे में समझने में आसानी होगी एवं शेयर मार्केट में जब आप अपने पैसे को निवेश करते हैं तो आप एक व्यापार में अपने पैसे को निवेश कर रहे हैं तो हमेशा ऐसे सेक्टर को चुने जिस सेक्टर की आपको अच्छी संबंधों एवं ऐसे व्यापार को भी चुने जिसमें आपके दिलचस्पी हो और आप उसे समझते हो.
- जब आप अपने सेक्टर और कंपनी के व्यापार का चुनाव कर लेंगे उसके बाद आपको कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी लेनी है कि वह कंपनी किस तरह का प्रोडक्ट बनाती है एवं मार्केट में उसकी क्या डिमांड एंड वैल्यू है क्या वह कंपनी मार्केट के अनुसार अपने आप को अपग्रेड भी कर रही है आपको इस बात पर भी ध्यान देना है.
- आपने अगर कंपनी का प्रोडक्ट जांच लिया है तो उसके बाद उस कंपनी के प्रॉफिट एंड लॉस को देखिए उस कंपनी के बीते वर्षों में कितना प्रॉफिट हुआ है एवं कितना लॉस हुआ है और कंपनी की किस तरह से Growth हो रही है. अगर कंपनी सभी रिक्वायरमेंट को फुल फील कर रही है तो आपका यह पॉइंट भी बिल्कुल क्लियर हो जाता है. यह जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि बीते कुछ वर्षों में कंपनी की कितनी तेजी से ग्रोथ हुई है क्योंकि आप इसके शेयर में जब अपने पैसे को निवेश करेंगे तो आपके पैसे पर इस बात का बहुत असर पड़ने वाला है.
- जब आप कंपनी की ग्रोथ एवं प्रॉफिट हो जाती लेंगे उसके बाद आपको कंपनी के ऊपर कर्ज को देखना है कि कंपनी के ऊपर कितना कर्ज है एवं उसकी बैलेंस शीट को भी जांचना है यह चीजें इतनी ज्यादा जरूरी हैं जितनी कि एक चाय में चीनी क्योंकि अगर कोई कंपनी अच्छा प्रोडक्ट बना रही है एवं उसके ऊपर ज्यादा कर्ज है तो उसके डूबने के ज्यादा आसार हैं क्योंकि आप जब व्यापार करते हैं तो आपको सभी चीजों को मेंटेन करके रखना होता है उसी से ही आप अपने व्यापार हो तेजी से बढ़ा सकते हैं. तो आपको कंपनी की बैलेंस शीट एवं कंपनी के ऊपर कितना कर्ज है सभी चीजों को ध्यान से पढ़ना एवं समझना है.
अच्छा शेयर कैसे चुनें? अच्छा शेयर चुननें के 4 आसान तरीके जानिए
इन सभी चीजों को जांचने के बाद आपको आपका स्टॉक मिल जाएगा जो कि आपके लिए शेयर मार्केट से काफी ज्यादा बेहतरीन रिटर्न लाने वाला है.
निवेश के पहले के जरूरी काम (The Investment Due Diligence)
Conclusion:
जब आप अपने पैसे को किसी व्यापार में निवेश करते हैं तो आपको ध्यान रखना है कि आपको उस व्यापार की पूरी समझ होनी चाहिए क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके निवेश की गई पूंजी डूब सकती हैं. जब आप शेयर मार्केट में एक अच्छा Share का चुनाव करने जाते हैं तो आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना होता है एवं काफी सारी चीजें आपके हाथ में भी नहीं होती जोकि आपको Stock Market क्राइसिस के रूप में आपको देखने को मिलती है |
COMMENTS