America me कितने लोग शेयर बाजार में निवेश करते होंगे? | Usa Stock Market Live Investors
अगर आपको यह जानना है कि अमेरिका में कितने लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आज की छोटी सी पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं.
America me कितने लोग शेयर बाजार में निवेश करते होंगे
अमेरिका में कुल कितने लोग शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते है -अमेरिका के स्टॉक मार्केट सबसे ज्यादा बड़े और मजबूत मानी जाती है क्योंकि इसके दो एक्सचेंज सबसे बड़े हैं National Association of Securities Dealers Automated Quotations (NASDAQ), New York Stock Exchange (NYSE) अमेरिकन लोग अपने पैसे इन्हीं Exchanges से निवेश करते हैं.
Usa Stock Market Live Investors
अमेरिका में दुनिया के सबसे ज्यादा परसेंट लोग शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश करते हैं अमेरिका में 60% परसेंट पापुलेशन डायरेक्टली इनडायरेक्टली शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश करते है यानी तकरीबन 20 करोड़ लोग अपने पैसे को शेयर मार्केट में निवेश करते हैं और अगर बात की जाए दूसरे देशों की तो यह नंबर दूसरे देशों में काफी कम है यही कारण है कि शेयर मार्केट में भी यूएसए का काफी ज्यादा दबदबा है और यूएसए की स्टॉक मार्केट में अगर कोई हलचल होती है तो वह पूरी दुनिया के Stock Market में दिखाई देती है.
- अमेरिका शेयर मार्किट न्यूज़
- अमेरिका शेयर मार्किट नाम
- अमेरिका बाजार भाव
- अमेरिका शेयर प्राइस
COMMENTS