शेयर बाजार क्या है भारत अमेरिका चीन एवं अन्य देशों में इसे किस नाम से जाना जाता है?
शेयर बाजार क्या है भारत अमेरिका चीन एवं अन्य देशों में इसे किस नाम से जाना जाता है?
शेयर बाजार क्या है
शेयर बाज़ार एक ऐसा बाज़ार है जहाँ कंपनियों के Stocks खरीदे-बेचे जा सकते हैं। किसी भी दूसरे बाज़ार की तरह शेयर बाज़ार में भी खरीदने और बेचने वाले एक-दूसरे से मिलते हैं.
Indian Share Market
भारत मैं शेयर मार्केट में कितने लोग अपने पैसे को निवेश करते हैं तो यह नंबर 2% का बैठेगा 2 पर्सेंट लोग अपने पैसे को Share Market में निवेश करते हैं. 2 परसेंट का मतलब होता है लोग शेयर मार्केट में अपने पैसों का निवेश करते हैं भारत में कुल 21 स्टॉक एक्सचेंज हैं, जिनमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) सबसे बड़े हैं.
U.S.A STOCK MARKET
अमेरिका के स्टॉक मार्केट सबसे ज्यादा बड़े और मजबूत मानी जाती है क्योंकि इसके दो एक्सचेंज सबसे बड़े हैं National Association of Securities Dealers Automated Quotations (NASDAQ), New York Stock Exchange (NYSE) अमेरिकन लोग अपने पैसे इन्हीं Exchanges से निवेश करते हैं.
शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश करते हैं अमेरिका में 60% परसेंट पापुलेशन डायरेक्टली इनडायरेक्टली शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश करते है यानी तकरीबन 20 करोड़ लोग अपने पैसे को शेयर मार्केट में निवेश करते हैं
China Stock Market
- Shanghai Stock Exchange
- Shenzhen Stock Exchange
- Beijing stock Exchange
- Shanghai Stock Exchange की शुरुआत 26 नवंबर 1990 में हुई थी.
- Shenzhen Stock Exchange की शुरुआत 1987 में हो गई थी मगर इसे Official तौर पर लोगों के लिए 3July 1991 में Open किया गया.
- Beijing Stock Exchange इस एक्सचेंज की शुरुआत 31 सितंबर 2021 हुई थी.
COMMENTS