लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म निवेश में क्या अंतर है? | Difference between Long-term and Short-term equity -
आज की इस सरल पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म निवेश में क्या अंतर है एवं आप काफी सरलता से इन सभी के बारे में समझ पाएंगे.
लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म निवेश में क्या अंतर है
लोंग टर्म निवेश Share Market
लोंग टर्म निवेश जिन लोगों का शेयर मार्केट में लंबी अवधि का नजरिया होता है वह हमेशा लोंग टर्म निवेश को ही अपनाते हैं लोंग टर्म निवेश में आप डिलीवरी में किसी भी कंपनी के स्टॉक उठाते हैं अपने प्रॉफिट के हिसाब से उन्हें महीनों या कुछ सालों के बाद उन्हें बेच देते हैं. शेयर मार्केट में जो लोग Long Term के लिए निवेश करते हैं उनकी निवेश को इन्वेस्टमेंट भी बोला जाता है क्योंकि अगर आप लंबे समय के लिए शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश कर रहे हैं तो आप शेयर मार्केट में निवेश नहीं इन्वेस्टिंग कर रहे हैं. जिससे कि आपको काफी अच्छे रिटर्न्स मिलने के आसार होते हैं.
शॉर्ट टर्म निवेश Share Market
शॉर्ट-टर्म निवेश तब होती है जब कोई निवेशक अपने स्टॉक को कुछ दिनों या महीनों के लिए रखता है, लेकिन एक साल से भी कम समय के लिए. एवं कुछ समय बाद प्रॉफिट होते ही उनसे उसको निवेशक बेच देता है इसी को हम शॉर्ट टर्म निवेश कहते हैं जो कि काफी ज्यादा लोग करते हैं एवं इससे काफी सारा पैसा भी बनाते हैं. शॉर्ट टर्म निवेश में भी आप अपने ब्रोकर से डिलीवरी में स्टॉक्स को खरीदते हैं एवं फिर उन्हें अपने हिसाब से कभी भी Sell कर देते हैं. शॉर्ट टर्म निवेश को शॉर्ट टाइम निवेश भी कहा जाता है. शेयर मार्केट में प्रॉफिट बनाने का यह भी एक अच्छा जरिया है.
Difference between Long-term and Short-term equity
Conclusion-
Stock Market - लॉन्ग टर्म निवेश में और शॉर्ट टर्म निवेश में यह अंतर है कि लॉन्ग टर्म निवेश को आप हमेशा लंबे समय के लिए रखते हैं जिसका कार्यकाल 1 साल से ऊपर होता है एवं आप शॉर्ट टर्म निवेश को कुछ महीनों एवं कुछ हफ्तों के लिए रखते हैं जिसके बाद आप अपने ब्रोकर से खरीदे गए Stocks को बेच देते हैं.
COMMENTS