#मोबाइल से शेयर कैसे ख़रीदे? | Online Share Kaise Kharide - Share Kaise Kharide aur Beche in Hindi शेयर कैसे खरीदते है | शेयर कैसे खरीदे और...
आज किस पोस्ट में हम आपको बिल्कुल सरल भाषा में समझाएंगे की आप अपने मोबाइल से किस तरह से शेयर को खरीद या बेच सकते हैं.
मोबाइल से शेयर कैसे ख़रीदे?
देखिए बीते कुछ वर्षों में जो चीजे Offline हुआ करती थी वह सर्विस भी ऑनलाइन हो गई हैं ज्यादातर लोग जो पहले ब्रोकर से कॉल के माध्यम से अपने स्टोक्स को खरीदा या बेचा करते थे अब वही काम आप अपने मोबाइल से घर बैठे एवं किसी भी जगह पर कर सकते हैं.Online Share Kaise Kharide
इन एप्स मैं आपको (Online) एक डीमैट अकाउंट बनाने की आवश्यकता होती है इसके लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स भी चाहिए - Aadhaar Card, Pencard, Bank Acount.
Mobile Se Online Share Kaise Khariden Bechen Hindi
जब इन Trading एप्स में से आप किसी एक ऐप में अपना डीमेट अकाउंट खोल लेते हैं तो आपको अपने स्टोक्स को चुनने का ऑप्शन मिलता है जिसे आप चाहे इंट्राडे के लिए खरीद सकते हैं या आप डिलीवरी में long-term या short-term या स्विंग ट्रेडिंग के लिए खरीद सकते हैं अगर आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इसके लिए हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं कि इंट्राडे क्या होता है एवं डिलीवरी क्या होता है -
जिस तरह से पहले आप अपने ब्रोकर से स्टॉक्स को खरीदते या बेचते थे उसी माध्यम से आप आज भी काम करते हैं मगर ऑनलाइन देखिए आपको आज के टाइम में काफी सारी मोबाइल एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो कि आपके लिए एक ब्रोकर का काम करती हैं जिनके माध्यम से आप स्टॉक को उन एप्स के जरिए खरीद सकते हैं एवं काफी आसानी से बेच भी सकते हैं.
शेयर कैसे खरीदें और कैसे बेचे? (How to Buy & Sell Shares Online)
यह कुछ ऐसी मोबाइल Trading एप्लीकेशंस हैं जिन्हें आप आईफोन या एंड्रॉयड फोन पर यूज़ करके स्टॉक को खरीद या बेच सकते हैं जो कि आपके लिए एक ब्रोकर है एवं यह Trading एप्स भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती हैं - Kite by Zerodha, Groww, Angel One, Upstox etc.
शेयर कैसे खरीदें: शेयरों में निवेश कैसे करें
- यह ब्रोकर एप्स आपसे हर साल कुछ रुपए चार्ज करते हैं जो कि ज्यादातर ऐप्स में ₹200 से लेकर ₹300 के बीच होते हैं.
FAQ:
- Share Kaise Kharide aur Beche in Hindi
- शेयर कैसे खरीदते है | शेयर कैसे खरीदे और बेचे
- Share Kaise Kharide | शेयर कैसे खरीदें? संपूर्ण गाइड़
Conclusion:
अगर आप किसी ऑनलाइन ब्रोकर App के यहां अपना अकाउंट ओपन करआते हैं तो उसके आपको कुछ Other चार्जेस भी देने होते हैं जो कि आपको उस ऐप में बताए जाएंगे एवं ध्यान से सभी चीजों को समझें एवं पढ़ें उसके बाद ही अपने पैसे को निवेश करें. ऑनलाइन चीजों का बहुत सारा आपको फायद है जिसका लाभ आप शेयर मार्केट के लिए उठा सकते हैं एवं अपनी शेयर मार्केट की जर्नी को शुरू कर सकते हैं.
COMMENTS