पेनी स्टॉक किसे कहते हैं? | Penny Stocks Kise Khete Hai - मल्टीबैगर स्टॉक किन्हें कहते हैं
आज की इस सरल पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि पेनी स्टॉक किसे कहते हैं {Penny Stocks Kise Khete Hai} एवं आप काफी सरलता से इन सभी के बारे में समझ पाएंगे.
पेनी स्टॉक किसे कहते हैं?
शेयर बाजार में निवेश करते समय अक्सर आप न्यूज़ में Penny Stocks के बारे में सुनते हैं जिसमें बोला जाता है कि कुछ ही महीनों, हफ्तों या दिनों में किसी Penny Stocks ने दिए ** फीसदी return दिया.
Penny Stocks Kise Khete Hai
शेयर बाजार में नए-नए लोग रोज अपने पैसे को निवेश कर रहे हैं यही कारण है कि उन्हें पहली स्टॉप भी अपनी तरफ आकर्षित करते हैं क्योंकि उनका दाम कम होता है और उन्होंने कई बार सुना भी होता है कि इस पेनस्टॉक ने दिए इतने परसेंट रिटर्न तो यही कारण है कि लोग अपने पैसे को पेनी स्टॉक में लगाने का प्रयास करते हैं एवं बिना समझ के पैसे को लगा भी देते हैं एवं उनके निवेश किए गए पैसे की डूबने के आसार बन जाते हैं हम आपको बता दें कि आप चाहे किसी अच्छे स्टॉक में अपने पैसे को निवेश कर रहे हैं या किसी पेनी स्टॉक में हमेशा अपनी सूझबूझ से अपने पैसे को निवेश करें.
- पेनी स्टॉक में क्या आप भी पैसा लगाते रहते हैं, शेयर खरीदने से पहले
- पैनी स्टॉक्स क्या हैं? | What is Penny Stocks in Hindi?
- What is Penny Stock- पेनी स्टॉक
- Multibagger Penny Stock: मल्टीबैगर पेनी स्टॉक क्या है
- पेनी स्टॉक्स क्या हैं?
What is Penny Stocks
Penny Stock वो शेयर होते हैं जिनकी लिक्विडिटी काफी कम होती है. इन शेयरों को बंगार शेयर भी कहते है. कई बार ऐसा होता है की किसी छोटी कंपनी का कारोबार अचानक बढ़ने लगता है. फिर उस कंपनी की गिनती सफल कंपनियों में होने लगती है. अब ऐसे में शेयरों की कीमतें ऊपर चली जाती हैं. ऐसे में ज्यादातर ये मान लिया जाता है कि जब किसी स्टॉक की कीमत ₹10 से कम होती है एवं उस कंपनी का मार्केट कैप कम होता है हम उसे Penny Stock बोलते हैं. और ऐसे शेयरों में निवेश करना कई बार जोखिम भरा भी हो जाता है लेकिन कई बार आपको यह शेयर काफी सारा रिटर्न दे जाते हैं जो कि बड़े-बड़े स्टॉक आपको नहीं दे पाते. अगर आप भी पेनी स्टॉक में निवेश कर रहे हैं तो अपने पैसे को सिर्फ इतना ही यहां पर डालें जितने पैसे खोने का आपको डर ना हो वरना कई बार पेनी स्टॉक्स वाली कंपनियां डूब जाती हैं जिसके साथ आपका पैसा भी डूब जाएगा.
मल्टीबैगर स्टॉक किन्हें कहते हैं
जब कोई पेनी स्टॉक आपको अच्छे रिटर्न दे देता है तो उसे हम मल्टीबैगर स्टॉक भी कहते हैं.
-----------👍
Multibagger stocks kya hota hai
Conclusion:
पेनी स्टॉक्स में हमेशा इतना ही पैसा डाले जितने पैसे को खोने के लिए आप तैयार हो क्योंकि कई बार पेनिस टॉप आपके पैसे को डूबा देते हैं एवं कई बार आपके पैसे को कई गुना कर देते हैं तो हमेशा 1 परसेंटेज के हिसाब से अपने पैसे को पेनी स्टॉक्स में निवेश करें.
----------👉
FAQ:
- पेनी स्टॉक का मतलब क्या होता है?
जब किसी स्टॉक की कीमत ₹10 से कम होती है उसे पेनी स्टॉक बोलते हैं.
- टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?
टाटा ग्रुप का सबसे सस्ता शेयर देखे तो हमारे List में सबसे पहला नाम Oriental Hotels देखने को मिलता है
- ₹ 1 के शेयर कौन कौन से हैं?
₹1 से कम कीमत वाले शेयर | Penny Stocks Under 1rs
Vax Housing Finance Corporation is engaged in financing services.
COMMENTS