शेयर बेचने के कितने दिन बाद पैसा मिलता है? | Share Market Hindi -
आज की इस बेहतरीन सी पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप शेयर मार्केट में से जब अपने पैसे को शेयर बेचकर निकालते हैं तो आपके Bank Account में कितने दिन बाद पैसा ट्रांसफर हो जाता है या आपको मिल जाता है.
शेयर बेचने के कितने दिन बाद पैसा मिलता है?
शेयर मार्केट निवेशक के लिए वह ऑप्शन है जिसका इस्तेमाल करते हुए जब चाहे पैसा बना सकता है एवं शेयर मार्केट में निवेशक बनने के लिए ना तो आपको कोई डिग्री चाहिए और ना ही किसी तरह का डिप्लोमा बस आप को शेयर मार्केट को समझना है.
Demet Account Money Transfer to Bank Account
देखिए शेयर बाजार में जब कोई निवेशक अपने पैसे को निवेश करता है तो जाहिर सी बात है वह अच्छे रिटर्न्स पाने के लिए अपने पैसे को निवेश कर देता है मगर जब उसे शेयर मार्केट में अच्छे रिटर्न मिल जाते हैं एवं वह अपने पैसे को किसी और अन्य काम के लिए ही या अपने रिटर्न्स को और किसी यूज़ के लिए अपने बैंक में ट्रांसफर करना चाहता है तो उसमें कितना समय लग जाता है.
Share Sell Time
जब आप शेयर खरीदते हैं, तो आपके डीमैट अकाउंट में वो T+2 डे (T+2 Day) के अंत में आएगा। भारत में सभी इक्विटी/स्टॉक सेटलमेंट T+2 के आधार पर होता है। जब आप शेयर बेचते हैं, तो वो शेयर तुरंत ब्लॉक हो जाता है और राशि आपको T+2 डे (T+2 Day) को मिलेगी. जो बैलेंस आपके Demet Account (Broker) ऐप में दिखाया जाएगा आप उसे उसके बाद अपने बैंक में विड्रोल कर सकते हैं एवं वह उसी बैंक अकाउंट में पैसे जाएंगे जिस बैंक अकाउंट से आपने उस (Demet Account) ब्रोकर ऐप में पैसों को ऐड किया था.
--------👍
FAQ:
COMMENTS