#Share Market investment Tips Hindi | शेयर मार्केट टिप्स शेयर मार्केट में नए नए निवेशक अपने पैसे को निवेश करने के लिए उतर रहे हैं
शेयर मार्केट में नए नए निवेशक अपने पैसे को निवेश करने के लिए उतर रहे हैं वही कुछ लोग गलतियां करके सीख रहे हैं एवं कुछ लोग बार-बार गलतियों [शेयर मार्केट टिप्स] को दोहरा कर अपने पैसे को डूबा रहे हैं आपको एक अच्छा शेयर मार्केट इन्वेस्टर बनने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Share Market investment Tips Hindi
पहले Share Market को सीखे और समझे
शेयर मार्केट में बिना सोचे समझे आपको अपने पैसे को निवेश नहीं करना है एवं Share Market को पहले अच्छे से सीखें और समझे.
- शेयर बाजार सीखने के लिए आप Books, and Youtube का सहारा भी ले सकते हैं.
लंबे समय के लिए निवेश करें
हमेशा शेयर बाजार में अपने पैसे को लंबे समय के लिए निवेश करें इससे यह सुनिश्चित है कि आपका पैसा लंबे समय में आपको बेहतर रिटर्न दे पाएगा एवं लंबे समय के लिए पैसे को निवेश करके आप शेयर बाजार मैं और चीजों पर नजर बनाए रख सकते हैं.
समझदारी से सेक्टर को चुनाव करें
अगर हम शेयर मार्केट में नए-नए है तो हमें शेयर मार्केट एक सामान लगेगा मगर जिन कंपनियों के शेयर. शेयर मार्केट में लिस्ट होते हैं उनके भी अलग-अलग सेक्टर होते हैं जैसे कोई कंपनी सॉफ्टवेयर बनाती है एवं कोई कंपनी दवाइयां बनाती है एवं कोई कंपनी साबुन या सिर्फ बनाती है तो यह सभी कंपनियां अलग-अलग सेक्टर की हैं सभी कंपनियों के सेक्टर में से आपको उस सेक्टर का चुनाव करना है जिसके बारे में आप बेहतर तरीके से समझते हैं एवं उन्हीं स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में ऐड करें.
जल्दबाजी मैं फैसले ना करें
अगर मार्केट में किसी शेयर का भाव ऊपर की तरफ ही चढ़ता जा रहा है तो ध्यान रखिए कि वह शेयर नीचे की तरफ भी आने वाला है क्योंकि जब कोई शेयर जल्दी जल्दी ऊपर भागता है तो वहां पर ऑपरेटर ट्रैकिंग भी होती है. तो हमेशा जब आप कोई भी शेयर खरीदे तो कुछ दिनों तक उसे अपन नजर बनाए रखें उसी के बाद ही उस Share को खरीदें एवं जल्दबाजी में फैसला ना लें.
अच्छे Shares का चुनाव करें
हमेशा ऐसी कंपनियों के शेर को चुने जोकि आर्थिक रूप से मजबूत हो एवं जिन कंपनियों के ऊपर कर्ज कम हो या हो ही ना एवं कंपनी की ग्रोथ लगातार साल दर साल बढ़ती रही हो. आप Nifty50 में से भी अच्छी कंपनी का Shares का चुनाव कर सकते हैं जो कि आपको काफी अच्छे रिटर्न लाकर दे सकते हैं.
- Investment Tips for Beginners: स्टॉक मार्केट में निवेश कर बनना
- शेयर मार्केट टिप्स: शेयर बाज़ार की निवेश युक्तियाँ
- Share Market Tips in Hindi | शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग
- Golden share market tips in Hindi शेयर बाजार टिप्स
अपने आप को नियंत्रण मैं रखें
जब शेयर का प्राइस ऊपर की तरफ जा रहा है तो उसे एक प्राइस पर सेट कर ले कि आपको इसे इस प्राइस पर जाकर Share को Sell कर देना है अगर Share नीचे की तरफ गिरता है तो अपने ऊपर नियंत्रण रखें क्योंकि अगर आपका खरीदा गया शेयर किसी अच्छी कंपनी का है तो वह शेयर आज नहीं तो कल आपको मुनाफा ही देगा.
एक अच्छा निवेशक कैसे बने
एक अच्छा निवेशक बनने के लिए आपको शेयर मार्केट में या किसी अन्य व्यापार में पैसों को निवेश करने के साथ-साथ उसके बारे में सीखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि आपको अगर किसी फील्ड में उत्तम वृद्धि करने हैं तो उस फील्ड के बारे में हर एक बात पर गौर करनी होगी एवं अच्छे से सभी चीजों की जानकारी रखनी होगी.
---------👍
अगर आपको हमारी यह छोटी सी पोस्ट पसंद आती है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं एवं हमें अपने सुझाव भी लिख सकते हैं |
FAQ:
COMMENTS