शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग क्या है? | What is Short Term Trading - किसी कंपनी के shares. को कुछ हफ्तों के लिए या कुछ महीनों के लिए होल्ड करते हैं
आज किस पोस्ट में हम सरल भाषा में आपको समझाएंगे कि शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग क्या होती है जिससे आप कई बार अच्छा पैसा भी बना सकते हैं
शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग क्या है?
शेयर मार्केट में पैसे कमाना एक कला है और इसी कला को करने के लिए आपको कलाकार बनना होगा जिसके लिए आपको शेयर मार्केट की काफी सारी जानकारी खट्टी करनी होगी एवं उसके बारे में समझना भी होगा जिससे कि आप जिस पैसे को निवेश कर रहे हैं उस पैसों के डूबने के ज्यादा चांस ना हो एवं उस पैसे से आप एक अच्छा रिटर्न निकाल सकें.
Short term trading के फायदे
जब हम किसी कंपनी के shares. को कुछ हफ्तों के लिए या कुछ महीनों के लिए होल्ड करते हैं और उनमें प्रॉफिट होते ही उन्हें बेच देते हैं उसे हम शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग कहते हैं. शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग का समय काल 1 साल से कम होता है.
What is the meaning of short-term trading?
जिस तरह से आप अपने ब्रोकर से अन्य कंपनी के शेयर्स को खरीदते हैं उसी तरह से आप इन शेयरों को भी खरीदते हैं मगर आप शेयर्स को कभी भी लंबे समय के लिए रोक के नहीं रखते.
- Short term trading के फायदे
- शुरुआत के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग विचार
Stock Market का यह भी एक अहम हिस्सा है जिसके जरिए लोग काफी अच्छा पैसा बना लेते हैं मगर याद रखिए आपको उन सेक्टर के शेयर्स को सुनना है जिन सेक्टर की कंपनी की आप को समझ हो वरना आपका पैसा शेयर मार्केट मैं किसी भी जगह लगा लीजिए डूबने के ज्यादा चांस है.
Short Term Trading Kya Hai
Conclusion-
शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग कोई ऐसा नहीं है कि आप छोटी अवधि के लिए ही अपने पैसे को निवेश करें अगर आपको कोई शेयर फंडामेंटली स्ट्रांग लगता है एवं आप उस कंपनी के बिजनेस को समझते हैं तो आप उसे लंबे समय के लिए भी होल्ड कर सकते हैं इसके लिए आपको ब्रोकर से किसी तरह का कोई अलग ऑप्शन चूज करने की जरूरत नहीं है|
FAQ:
What is short-term trading in India?
शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग तब होती है जब कोई निवेशक अपने स्टॉक को कुछ दिनों या महीनों के लिए रखता है, लेकिन एक साल से भी कम समय के लिए. एवं कुछ समय बाद प्रॉफिट होते ही उनसे उसको निवेशक बेच देता है इसी को हम शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग कहते हैं जो कि काफी ज्यादा लोग करते हैं एवं इससे काफी सारा पैसा भी बनाते हैं. शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग में भी आप अपने ब्रोकर से डिलीवरी में स्टॉक्स को खरीदते हैं एवं फिर उन्हें अपने हिसाब से कभी भी Sell कर देते हैं. शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग को शॉर्ट टाइम ट्रेडिंग भी कहा जाता है. शेयर मार्केट में प्रॉफिट बनाने का यह भी एक अच्छा जरिया है।
COMMENTS