स्विंग ट्रेडिंग क्या है? | What is Swing Trading Swing Trading Meaning in Hindi
अगर आप शेयर मार्केट में एक निवेशक के रूप में निकले हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है कि स्विंग ट्रेडिंग करके हम कैसे पैसे कमाते हैं एवं स्विंग ट्रेडिंग क्या होती है. बिल्कुल सरल भाषा में आपको इस पोस्ट के माध्यम से समझाएंगे.
- swing trading Kya Hai in Hindi
- Swing Trading Meaning in Hindi
स्विंग ट्रेडिंग क्या है?
देखे शेयर मार्केट में पैसा बनाने के नई नई तरीके लोग निकाल ही लेते हैं क्योंकि लोगों को शेयर मार्केट से अच्छे रिटर्न्स चाहिए फिर वह किसी भी तरह की ट्रेडिंग करके या इन्वेस्टिंग करके आ रहे हो इसी तरह से स्विंग ट्रेडिंग का निर्माण हुआ जिसमें पहले तो लोगों ने खूब सीखा एवं उसके बाद स्विंग ट्रेडिंग से खूब पैसा बनाया.What is Swing Trading
स्विंग ट्रेडिंग एक ऐसी ट्रेडिंग रणनीति है जहा पर ट्रेडर्स शेयर को एक दिन से ज्यादा के लिए खरीदते हैं और थोड़े समय तक Hold करने के बाद बेच देते हैं। ट्रेडर्स शेयर को थोड़े दिनों तक इसी उम्मीद से होल्ड करते हैं ताकि उन्हें कुछ Profit हो जाए पर यह समय कुछ दिन या कुछ हफ्ते हो सकते हैं. जब स्विंग ट्रेडिंग करके पैसे बनाने की बात आती है तो आपको डिलीवरी में ही स्टॉक खरीदने होते हैं जिससे कि कंपनी के शेयर का प्राइस बढ़ ही आप उसे बेच देते हैं एवं प्राइस नीचे आते ही फिर से उस स्टॉक या किसी अन्य Stocks को खरीद लेते हैं.
Swing Trading क्या है - स्विंग ट्रेडिंग कैसे करें?
Conclusion:
शेयर मार्केट में आप कौन सी कंपनी में और कोई सी ट्रेडिंग सेक्शन में अपने पैसे को लगाइए मगर ध्यान रखिए अपने पैसे को शेयर मार्केट को समझकर के लगाइए एवं उस सेक्टर में लगाइए जिस के व्यापार को आप समझते हैं वरना आपका निवेश किया हुआ पैसा डूबने के ज्यादा उम्मीद है |
- शेयर मार्किट में स्विंग ट्रेडिंग करकें पैसे कैसे कमाए
- स्विंग ट्रेडिंग क्या है? | What is Swing Trading
COMMENTS