ᐈ शेयर मार्केट को कौन सी मिनिस्ट्री देखती हैं? SEBI फुल फॉर्म क्या है? SEBI की स्थापना कब हुई?
जब शेयर मार्केट में बड़े-बड़े स्कैम्स हो रहे थे तो सरकार को यह लगा कि इसके लिए कुछ हमें करना चाहिए जिससे कि जो लोग शेयर मार्केट में धोखाधड़ी और गलत तरीके से काम कर रहे हैं उन पर कार्रवाई की जा सके और उन्हें रोका जा सके.
आपको हर्षद मेहता का टाइम तो याद ही होगा उसने किस तरह से शेयर मार्केट में धोखाधड़ी करके और गलत तरीके से पैसे कमाए और स्टोक्स को भी खूब उपर नीचे किया. ऐसे ही न जाने कितने लोग थे जो इस तरह से काम करते थे तो सरकार को लगा कि इन सब को रोकने के लिए हमें शेयर मार्केट के लिए ऐड मिनिस्ट्री बनानी होगी.
SEBI की स्थापना कब हुई?
सेबी की स्थापना कौन से सन में हुई थी - 30 Jan 1992 में शेयर मार्केट के ऊपर नजर रखने के लिए सरकार ने सेबी को स्थापना कि. जोकि शेयर मार्केट के ऊपर अपने नजर रखेगी एवं जो लोग शेयर मार्केट में धांधली बाजी और गड़बड़ी Scams करते हैं उनके कारवाई भी करी जाएगी. और Investers & Traders की शिकायतों को सुनें और गलत लोगों पर या तो जुर्माना लगाए या फिर उन्हें प्रतिबंध करें.
- sebi ka full form kya hai
- sebi ka full form kya hai
COMMENTS