निक्की किस देश का शेयर बाजार है - इस इंडेक्स के अंदर जापान की काफी सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां आती हैं जैसे कि Toyota, Honda, Sony और Suzuki
निक्की किस देश का शेयर बाजार है क्या वह शेयर बाजार है या कुछ और है तो आज की छोटी सी पोस्ट में हम आपको यही सब बताने वाले हैं.
निक्की' संसार के किस शहर का स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक है?
जब हम शेयर बाजार में अपने पैसे को निवेश करते हैं तो अन्य देशों के Stock Exchange$ जिसके बारे में भी जानकारी लेने की कोशिश करते हैं और यह पता करते हैं कि कौन से देश का Stock Exchange कितना बड़ा है और वहां पर कौन-कौन से इंडेक्स हैं.निक्की किस देश का शेयर बाजार है?
जापान देश का एक स्टॉक एक्सचेंज है जिसका नाम है (TSE) टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज है. निक्की (225) इस स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स है.
- निक्की (Nikkei) टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का शेयर सूचकांक है
इस इंडेक्स के अंदर जापान की काफी सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां आती हैं जैसे कि Toyota, Honda, Sony और Suzuki आदि.
निक्केई(Nikkei) " किस देश का शेयर सूचकांक है
Tokyo Stock Exchange की स्थापना कब हुई?
जापान के टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 15 मई 1878 को हुई इस स्टॉक एक्सचेंज का हेड क्वार्टर टोक्यो में स्थित है और इस स्टॉक एक्सचेंज में काफी बड़ी बड़ी कंपनियां Listed है.
भारत के स्टॉक मार्केट बेंचमार्क इंडेक्स?
जिस तरह से भारत के BSE बोमबे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स और NSE नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स है निफ्टी है इसी तरह से ही जापान के टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स है निक्की.
-----👍
अगर आपको यह हमारी छोटी सी📱 पोस्ट पसंद👍 आई तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर🌍 कर सकते हैं और शेयर मार्केट की ओर में जानकारी के लिए हमारे ब्लॉक को फॉलो भी कर सकते हैं |
COMMENTS