अगर शेयर बाजार से ३ साल के लिए शेयर खरीदा तो क्या उसे २ दिन के बाद बेचा जा सकता है?
जब आप शेयर मार्केट में शेयर खरीदते हैं तो आपको यह पता होना भी अनिवार्य है अगर शेयर बाजार से ३ साल के लिए शेयर खरीदा तो क्या उसे २ दिन के बाद बेचा जा सकता है कि आप Shares को कितने दिन बाद बेच सकते हैं.
Shares को कितने दिन बाद बेच सकते हैं?
जब आप शेयर मार्केट की शुरुआत करते हैं तो आपको शेयर मार्केट से जुड़ी सभी बातों का पता होना चाहिए तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप शेयर बाजार से 3 साल के लिए कोई शेयर खरीदते हैं या उससे अधिक या कम के लिए तो क्या आप उस Share को 2 दिन के बाद बेच सकते हैं.शेयर खरीदने के तरीके?
जब आप इक्विटी मार्केट से किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं तो वह दो तरीखों से खरीदा जाता है या तो आप उस शेयर को इंट्राडे के लिए खरीद सकते हैं या आप उस शेयर को डिलीवरी में कभी के लिए भी खरीद सकते हैं.
इंट्राडे Share क्या होता है?
जब आप शेयर मार्केट से किसी कंपनी के शेयर को इंट्राडे के लिए खरीदते हैं तो आपको उस शेयर को 1 दिन के अंदर ही बेचना होता है अगर आप उस शेयर को खुद से सेल नहीं करते हैं तो उसे आपका एप्लीकेशन ब्रोकर खुद पर खुद सेल कर देता है इंट्राडे के लिए आपको 20 रुपए दिन के चार्ज किए जाते हैं. इंट्राडे के शेयर को आप कुछ घंटों के लिए ही अपने पास रख सकते हैं वह जिस दिन आपने शेयर खरीदा है उस दिन से अलग उस शेयर को नहीं रख सकते.
डिलीवरी Shares क्या होते है?
जब आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं तो आप उसे डिलीवरी में भी खरीद सकते हैं डिलीवरी का मतलब यह होता है अगर आप उस शेयर को खरीदते हैं तो आप उस शेयर को T 2 Days से पहले नहीं बेच सकते उसके बाद ही बेच सकते हैं. अगर आप चाहें तो उस शेयर को लंबे समय के लिए 2 साल 4 साल 10 साल 20 साल के लिए अपने डीमेट अकाउंट में रख सकते हैं. डिलीवरी में खरीदे गए शेयर्स की कोई समय सीमा नहीं होती इन्हें आप कभी तक भी अपने डिमैट अकाउंट में होल्ड कर सकते हैं और आप जब चाहे अपने शेयर्स को बेच सकते हैं.अगर शेयर बाजार से ३ साल के लिए शेयर खरीदा तो क्या उसे २ दिन के बाद बेचा जा सकता है?
अगर आप शेयर बाजार से 3 साल के लिए शेयर खरीदते हैं तो वह जाहिर सी बात है कि आपने वह शेयर डिलीवरी मैं ही खरीदे होंगे आप चाहे तो उन्हें 3 साल से ज्यादा के लिए होल्ड कर सकते हैं या कम के लिए चाहे आपने 1 साल के लिए उनसे स्टॉक्स को खरीदा हो ऐसा किसी तरह का कोई भी नियम शेयर मार्केट में नहीं होता आप जब डिलीवरी में स्टॉक्स को खरीदते हैं तो आप अपने शेयर्स को 2 दिन के बाद आराम से बेच सकते हैं.----👍
शेयर मार्केट ऐसा कुआं है जिसके बारे में आपको ज्ञान प्राप्त करना जरूरी है वरना आप इस कुएं में डूब जाएंगे और साथ में आपके पैसे भी तो अगर आपको शेयर मार्केट से जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमारी साइट को फॉलो भी कर सकते हैं|
COMMENTS