स्मार्टफोन में शेयर मार्केट एप्स को कैसे देखें - शेयर मार्केट एप्स | 15 Share Market ke Liye Best Apps
अगर आप अपने मोबाइल से ही शेयर मार्केट को देखना चाहते हैं कि शेयर मार्केट में कौन सी कंपनी के शेयर का प्राइस कितना है तो आज किस पोस्ट में इसी बारे में आपको बताने वाले हैं ᐈ
भारत में जब से ऑनलाइन दौर शुरू हुआ है उसमें एक अहम हिस्सा शेयर मार्केट का भी है क्योंकि लोग अपने पैसे को शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं वह भी अपने मोबाइल से आज के इस दौर में वह भी काफी ज्यादा आसान हो चुका है और आप अपने मोबाइल से बिल्कुल घर बैठे अपने पैसों को शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं.
स्मार्टफोन में शेयर मार्केट एप्स को कैसे देखें?
वह कौन-कौन सी ऐप है जिनसे आप शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश कर सकते हैं उस शेयर मार्केट को जांच सकते हैं इन एप्स को आप ब्रोकर भी बोल सकते हैं चाहे फिर आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो या फिर आपके पास आईफोन हो इन्हें आप सभी स्मार्टफोंस में इंस्टॉल करके Use कर सकते हैं और किसी भी शेयर को खरीद या बेच सकते हैं और उसके रेट को चेक कर सकते हैं और काफी सारी चीजें ट्रैक कर सकते हैं.
- शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है
- Best Trading App in India
- भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप
भारत की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ब्रोकर एप्लीकेशन का नाम है जीरोधा काइट उसके बाद यह कुछ और भी ऐसी ब्रोकर एप्लीकेशन जिनका यूज़ आप अपने मोबाइल में कर सकता है.
- ज़ेरोधा काइट
- आईआईएफएल मोबाइल एप
- मोतीलाल ओसवाल एप
- Groww App in Hindi
- Kotak Securities Mobile
- ऑप्शन ट्रेडिंग एप्स
- एंजेल स्पार्क एप
- Up Stox Pro Mobile
- 5 पैसा मोबाइल एप
COMMENTS