भारतीय शेयर बाजार यानी BSE सेंसेक्स और NSE Nifty
आखिरकार हम शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश तो कर रहे हैं लेकिन हमें यह तो मालूम होना चाहिए कि शेयर मार्केट कितने दिन चालू रहता है चलिए आज जानते हैं उनकी शेयर मार्केट कितने दिन चालू रहता है:
शेयर मार्केट कब खुलेगा | शेयर बाजार खुलने का समय क्या है
Share Market Timing in Hindi | भारतीय शेयर बाजार का समयहम आपको बता दें कि भारत का शेयर मार्केट हफ्ते में 5 दिन चलता है शनिवार और रविवार के दिन शेयर मार्केट बंद होता है हम सिर्फ इक्विटी मार्केट की बात करें ना कि किसी अन्य मार्केट की अगर दूसरे देशों की बात की जाए तो वहां पर भी वीकेंड ऑफ होता है और Saturday, Sunday किसी तरह का शेयर मार्केट मैं काम नहीं होता है.
शेयर मार्केट कितने दिन चालू रहता है?
भारतीय शेयर बाजार यानी BSE सेंसेक्स और NSE Nifty सोमवार से शुक्रवार तक खुले रहते है। जबकि शनिवार और रविवार दोनों दिन बंद रहते है। इसके अलावा भी गैज़ेटेड हॉलिडे के दिन भी बंद रहता है.
शेयर मार्केट कब खुलता है और कब बंद होता है?
दुनिया भर के शेयर बाजार हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही खुलते हैं जहां पर ज्यादातर शनिवार और रविवार के दिन इक्विटी मार्केट बंद ही रहता है.
शेयर मार्केट हफ्ते में कितने दिन बंद रहता है?
अगर आपको किसी कंपनी के शेयर को खरीदना है तो आपको इन 5 दिनों के ही अंदर उस Stock को खरीदना होगा और अगर Stock को बेचना है तो वह भी आप 5 Days में कर सकते हैं उसके बाद आप शेयर मार्केट का सभी काम अगले हफ्ते (Monday) कर सकते हैं |
COMMENTS