शेयर मार्केट में सबसे बड़ा आदमी कौन है #शेयर मार्केट का बिगबुल भी कहा जाता था इनकी पत्नी का नाम
#आज हम जाननै वाले हैं कि शेयर मार्केट में सबसे बड़ा आदमी कौन है किसने शेयर मार्केट से सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं ᐈ
शेयर मार्केट में सबसे बड़ा आदमी कौन है?
जब हम शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश करने की सोचते हैं या फिर शेयर मार्केट के बारे में कुछ भी सोचते समझते हैं तो हमारे मन में एक सवाल जरूर आता है की आखिर वह कौन सा व्यक्ति है जिसने शेयर मार्केट से सबसे ज्यादा पैसा बनाया है
हम आपसे बात सिर्फ भारतीय शेयर बाजार की कर रहे हैं जिसमें सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले व्यक्ति थे राकेश झुनझुनवाला जीने इंडिया का Warren buffet भी कहा जाता था इन्होंने भारत में शेयर मार्केट से सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं.
- शेयर मार्केट का सबसे बड़ा खिलाड़ी
- भारत में सबसे अमीर आदमी कौन है
- भारत के सबसे सफल इन्वेस्टर्स
- Most Expensive Share in India
शेयर बाजार से कौन कमाता है सबसे ज्यादा पैसा
राकेश झुनझुनवाला (जन्म 5 जुलाई 1960, मृत्यु 14 अगस्त 2022) भारत के निवेशक एवं Share व्यापारी थे। वे पेशे से चार्टर्ड एकाउन्टैन्ट थे और इन्हें शेयर मार्केट का बिगबुल भी कहा जाता था इनकी पत्नी का नाम रेखा झुनझुनवाला है और इनके 3 बच्चे भी हैं.5 हजार रुपये से 5.8 अरब डॉलर का सफर तय करने वाले राकेश झुनझुनवाला करीब 62 साल के थे
शेयर मार्केट में कितना डीमैट अकाउंट है
राकेश झुनझुनवाला के Equity Portfolio में सबसे ऊपर Titan का नाम आता है. करीब 11,089 करोड़ रुपये के मूल्य के साथ, टाइटन कंपनी झुनझुनवाला की सबसे बड़ी Holding है और Rakesh Jhunjhunwala की नेटवर्क 33,754 करोड़ है.
-----👍
अगर 📈आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों 🌍के साथ व्हाट्सएप भी कर सकते हैं |
COMMENTS