#क्या स्टॉक मार्केट में किसी शेयर का भाव गिरकर शून्य तक जा सकता है क्या? | स्टॉक मार्केट में कोई शेयर जीरो तक जा सकता है
आज के इस आर्टिकल मैं हम आपको बताएंगे क्या शेयर मार्केट में किसी कंपनी के शेयर का भाव गिर कर शून्य हो सकता है या नहीं.
क्या स्टॉक मार्केट में किसी शेयर का भाव गिरकर शून्य तक जा सकता है क्या?
जब आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं तो उस कंपनी के शेयर से आप यही उम्मीद करते हैं कि वह आपको अच्छे रिटर्ंस देगा जिससे कि आपको आपके किए गए निवेश में लाभ मिलेगा मगर कई बार ऐसा हो जाता है कि आपकी यह उम्मीद डूब जाती है और साथ में आपका निवेश किया गया पैसा भी.
स्टॉक मार्केट में कोई शेयर जीरो तक जा सकता है
जब कोई कंपनी पूरी तरह से बैनक्रॉफ्ट या दिवालिया हो जाती है तो उस कंपनी का शेयर प्राइस 0 हो जाता है आप इसे इस तरह से भी समझ सकते हैं कि अगर किसी कंपनी का शेयर प्राइस ₹400 है और वह 5 से ₹10 पर आ जाता है तो उसे भी आप जीरो ही समझ सकते हैं.
शेयर मार्केट की मजबूत कंपनियां
जो कंपनियां मार्केट में काफी ज्यादा स्टेबल है और जिन कंपनियों की मार्केट कैप और मार्केट डिमांड काफी ज्यादा है उन कंपनियों के शेयर की प्राइस शून्य होना काफी मुश्किल या नामुमकिन बात है जैसे कि यह कुछ कंपनियां है रिलायंस इंडस्ट्रीज टीसीएस इंफोसिस एचडीएफसी बैंक Etc..
फ्रॉड कंपनियां
शेयर मार्केट से पैसा उठाने के लिए कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं जो अपने आप को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करा लेती हैं मगर उन कंपनियों का नाही तो किसी तरह का कोई व्यापार होता है और वह ना ही किसी तरह का को प्रोडक्ट बनाती हैं ऐसी कंपनियां आपके पैसे को लेकर भाग जाती हैं और आपका शेयर मार्केट में लगाया गया पैसा या तो जीरो हो जाता है डूब जाता है. मगर पिछले कुछ समय से सरकार (SEBI) ऐसी कंपनी पर खिलाफ काफी ज्यादा सख्त हो गई है और ऐसी कंपनियों पर अपनी नजरें लगाए रखते हैं जो अपने आप को फ्रॉड तरीके से स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराना चाहती हैं.
अच्छा शेयर चुने
जब आप अपने पैसे को शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो हमेशा ऐसी कंपनियों को ही चुने जोकि उस सेक्टर की लीडर हो या जिन कंपनियों के बारे में आपने अच्छे से रिसर्च और जानकारी इकट्ठा कर ली हो. वरना आपका सारा पैसा पल भर में डूब सकता है.
----------👍
Conclusion:
शेयर मार्केट में आपकी उम्मीद से ज्यादा आपकी रिसर्च काम आती है किसी भी Share को खरीद कर यह न सोचे कि यह शेयर हमें काफी अच्छे रिटर्न देगा. हमेशा अपनी रिसर्च पर भरोसा रखें ना कि अपनी उम्मीद पर |
COMMENTS