सही शेयर कैसे चुने? | Sahi Share Kaise Chune | Share कैसे चुने | 7 पॉइंट्स अच्छा स्टॉक चुनने के लिए
शेयर बाजार में तो काफी सारी कंपनी लिस्टेड है मगर हम सही शेयर कैसे चुने इसके लिए हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए चलिए आइए जानते हैं ᐈ
सही शेयर कैसे चुने? | Sahee Share Kaise Chune
जब आप अपने पैसे को शेयर मार्केट में निवेश करने का तय कर लेते हो तो कई बार तो आपको शेयर मार्केट के बारे में कुछ खास पता ही नहीं होता बस आपको यह पता होता है कि आप शेयर मार्केट से काफी अच्छा पैसा बना सकते हैं मगर कैसे इस सब का जवाब आपके पास नहीं होता क्योंकि आपने शेयर मार्केट के बारे में दूसरे लोगों से बस सुना है इसमें आपकी ना कोई दिलचस्पी है और ना ही आपने इस सब के बारे में कोई जानकारी ली है जो कि आपके लिए काफी ज्यादा हानिकारक हो सकती है और आपकी मेहनत की पूंजी को चंद मिनटों या चंद दिनों में भी डूब सकती है.
#अच्छा शेयर कैसे चुनें? अच्छा शेयर चुननें के तीन आसान तरीके जानिए
#ऐसे सही शेयर चुने और स्टार्ट करे शेयर मार्केट में पैसा कमाना सिर्फ
#ऐसे सही शेयर चुने और स्टार्ट करे शेयर मार्केट में पैसा कमाना सिर्फ
- अगर आपको एक सही शेयर का चुनाव करना है तो सबसे पहले आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से सीखना होगा कि आपको कंपनी के वह कौन से पहलू हैं जिन पर आपको नजर रखनी है कंपनी के शेयर को खरीदते वक्त.
- हमेशा जिस सेक्टर के बारे में आपको जानकारी हो या जिस सेक्टर के बारे में आप समझते हो हमेशा उस सेक्टर की कंपनी का चुनाव करें.
- जब आप किसी एक सेक्टर की कंपनी का चुनाव कर लेते हैं तो शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में रिसर्च करें कि वह कंपनी क्या बनाती है और उसका बिजनेस किस तरह से चलता है.
- कंपनी की रिसर्च अच्छे से करें और अगर वह कंपनी कोई प्रोडक्ट बनाती है या किसी तरह की सर्विस देती है तो लोग उस पर कितना भरोसा करते हैं उन लोगों को वह Services, Products कितने पसंद आ रहे है इस बारे में भी जानकारी एकत्रित करें जिसके लिए आप इंटरनेट की सहायता ले सकते हैं.
- कंपनी के बिजनेस मॉडल को समझें कंपनी किस तरह से पैसे कमा ती है और वह उस पैसे का क्या करती है क्या कंपनी उस पैसे को रिसर्च एंड डेवलपमेंट में अपने लिए खर्च करती है या नहीं या फिर अपने आप को अपग्रेड करने के लिए.
- कंपनी के मैनेजमेंट को समझें क्या कंपनी का मैनेजमेंट अपने शेयर होल्डर्स को अपने साथ साथ लेकर चलता है या नहीं जैसे कि आप यह देख सकते हैं कि कंपनी अपने शेरहोल्डर्स को डिविडेंड देती है या नहीं डिविडेंड का मतलब होता है कि Company अपने प्रॉफिट में से कुछ हिस्सा व शेयर होल्डर्स को बांट देती है.
Share कैसे चुने | 7 पॉइंट्स अच्छा स्टॉक चुनने के लिए
कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस किस तरह के हैं क्या उस प्रोडक्ट या सर्विस कि भविष्य में डिमांड बढ़ने वाली है या वह भविष्य में बिजनेस बंद हो जाएगा इस बात पर भी आपको ध्यान देना है क्योंकि अगर आप अपने पैसे को लंबे समय के लिए निवेश कर रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है.
- निवेश/ट्रेडिंग के लिए सही शेयर कैसे चुनें
- निवेश के पहले के जरूरी काम (The Investment Due Diligence)
- [7 तरीके] शेयर मार्केट में अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करें
इस तरह से आप अपने पोर्टफोलियो के लिए एक अच्छा शेयर चुन सकते हैं और कुछ अन्य जानकारी जैसे कंपनी कितने प्रॉफिट में है कितने Loss में हैं इन सब बातों को ध्यान में रखकर सही शेयर का चुनाव कर सकते हैं |
COMMENTS