ᐈ भारत में सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन है? | 1Rupeepennystocks.Com
भारत में सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन सा है अगर आपका इस बात से यह मतलब है कि भारत का Share Bazaar यानी भारत के स्टॉक एक्सचेंज में से कौन सा स्टॉक एक्सचेंज सबसे बड़ा है तो आइए इस पोस्ट में हम यही जानने वाले हैं
भारत में वैसे तो काफी सारे स्टॉक एक्सचेंज हैं जैसे कि चेन्नई स्टॉक एक्सचेंज कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज और कई सारे स्टॉक एक्सचेंज है जिनसे आप स्टॉक खरीद या बेच सकते हैं मगर भारत में ज्यादा इस्तेमाल किए जानने वाले स्टॉक एक्सचेंज है एनएससी और बीएससी तो आइए इनके बारे में जानते हैं इनमें से कौन सा स्टॉक एक्सचेंज बड़ा है।भारत में सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन है?
BSE (BOMBAY STOCK EXCHANGE) एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है इसकी शुरुआत अट्ठारह सौ 75 में हुई थी यह भारत का पहला स्टॉक एक्सचेंज था जिससे आप किसी भी कंपनी के शेयर के Buying & Selling कर सकते थे. पहले समय में जब हम बीएससी से किसी कंपनी के शेयर को खरीदते थे तो उसमें काफी ज्यादा वक्त लगता था अगर आपको किसी कंपनी के शेयर को खरीदना है तो उसे ट्रांसफर होने में कई दिन का समय लग जाता था जिसके बाद धीरे-धीरे समय बदला और फिर आया NSE (NATIONAL STOCK EXCHANGE) यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज जिसकी शुरुआत 1992 में हुई और यह एक तरह का इलेक्ट्रिक स्टॉक एक्सचेंज था जिससे आप अपने कंप्यूटर के माध्यम से स्टोक्स को खरीद या बेच सकते थे और धीरे-धीरे वक्त ने रफ्तार पकड़ी और उसके बाद ज्यादातर सभी स्टॉक एक्सचेंज डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक हो गए। शेयर मार्केट हफ्ते में कितने दिन खुलता है
दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन सा है?
अगर आज आप कोई कंपनी का स्टॉक खरीदते हैं चाहे एनएससी से खरीदें या बीएससी से तो जब आप उस शेयर को बेचेंगे तो वह उसी स्टॉक एक्सचेंज पर बिकेगा जिस स्टॉक एक्सचेंज पर उस कंपनी के स्टॉक का भाव ज्यादा होगा चाहे फिर वह स्टॉक एक्सचेंज एनएससी हो या फिर बीएससी. यह किसी ब्रोकर के द्वारा सेट किया गया कोई नियम नहीं है यह सेबी के द्वारा सेट की गई गाइडलाइन है।
भारत के सबसे बड़ा शेयर बाजार निम्नलिखित में से कौन सा है
अगर भारत के सबसे बड़े शेयर बाजार के स्टॉक एक्सचेंज की बात करें तो वह एनएससी है क्योंकि बीएससी भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है मगर एनएससी में सबसे ज्यादा ट्रेडिंग का volume है और अधिकतर ट्रेडिंग, investing एनएससी के द्वारा ही होती हैं।
NSE के इंडेक्स निफ्टी फिफ्टी में 50 कंपनी आती हैं और बीएसई के सेंसेक्स में 30 कंपनियां.
- Type Stock exchange
- Location Mumbai, Maharashtra, India
- Founded 1992; 30 years ago
- Ashishkumar Chauhan (MD & CEO)
- Market cap US$3.4 trillion
- Volume ₹8,998,811 crore (US$1.1 trillion) (FY 2020)
- Indices NIFTY 50
- www.nseindia.com
हम आपको बता दें कि एनएससी से ज्यादा बीएससी में कंपनियां लिस्टेड है मगर फिर भी शेयर मार्केट में एनएससी बीएससी से ऊपर आता है ऐसा इसलिए क्योंकि एनएससी में Trading volume और लिक्विडिटी ज्यादा है।
COMMENTS