निफ़्टी और बैंक निफ़्टी में क्या अंतर है? Nifty 50 vs Bank Nifty Full Comparision
NSE के दो बेंचमार्क इंडेक्स हैं जो कि पहला है निफ़्टी और दूसरा है बैंक निफ़्टी इन दोनों मैं क्या अंतर है और क्या जरूरत पड़ी के एनएससी को दो बेंचमार्क इंडेक्स इंटरव्यूज करने पड़े ᐈ
NSE दो बेंचमार्क सूचकांक हैं जिनके जरिए आप मार्केट का पता लगा सकते हैं की मार्केट तेजी में है या मंदी में मगर एनएससी को दो Index जारी करने की आवश्यकता क्यों पड़ी.- बैंक निफ्टी और निफ्टी 50 में क्या अंतर है?
- निफ़्टी और बैंक निफ्टी में ट्रेड करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्ट्रेटेजी
- Bank Nifty क्या है? | Bank Nifty में कौन-कौन से बैंक आते हैं?
- निफ्टी क्या है, Bank Nifty क्या है, Nifty 50 क्या होता है
Nse का निफ्टी फिफ्टी इंडेक्स जिसमें मार्केट कैप के हिसाब से कंपनियों को रखा जाता है और एस लिस्ट में 13 सेक्टर्स की टॉप की 50 कंपनियां आते हैं और जिससे आप मार्केट का पता लगा सकते हैं कि Share Market आज मंदी में रहा या तेजी में निफ़्टी फिफ्टी शेयर मार्केट का एक पैरामीटर है. उसके अंदर देहरा अलग-अलग सेक्टर से कंपनियां आते हैं जैसे कि -
Share Market Tips for Beginners in Hindi
निफ़्टी और बैंक निफ़्टी में क्या अंतर है?
Information Technology, Health Care, Financials, Consumer Discretionary, Communication Services, Industrials, Consumer Staples, Energy, Utilities, Real Estate, Materials, Auto, Pharma, IT, Etc
Nifty 50 vs Bank Nifty Full Comparision
बैंक निफ़्टी मैं बड़े-बड़े 12 बैंक आते हैं और यह इंडेक्स सिर्फ बैंकिंग सेक्टर को ध्यान में रखते हुए इंट्रोड्यूस किया गया है आप इस इंडेक्स यह पता लगा सकते हैं कि बैंकिंग सेक्टर आज किस तरह का रहा और किस तरह का कार्य कॉल बैंकिंग सेक्टर में रहा इस इंडेक्स में 12 बैंक आते हैं जिनके जरिया आप यह पता लगा सकते हैं कि बैंकिंग सेक्टर में आज मंदी रही है तेजी.
Bank Nifty List
- HDFC Bank
- Kotak Bank
- SBI Bank
- Axis Bank
- ICICI Bank
- Indusind Bank
- Bank of Baroda
- Federal Bank
- IDFC first bank
- PNB Bank
- Aub Bank
- Bandhan bank
निफ़्टी फिफ्टी और बैंक निफ़्टी में यह अंतर है कि nifty50 13 सेक्टर्स के अलग-अलग 50 कंपनियों के हिसाब से अपने इंडेक्स को दर्शाता है एवं बैंक निफ्टी सिर्फ बैंकिंग सेक्टर को दर्शाता है और निफ़्टी फिफ्टी पूरी इक्विटी मार्केट को दर्शाता है |
COMMENTS