NSE का सूचकांक क्या है? - NSE का मतलब क्या होता है?
शेयर मार्केट का NSE Stock Exchange का सूचकांक क्या है और इसका क्या नाम है ᐈ
NSE का सूचकांक क्या है?
NSE का पूरा नाम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज है NSE में 1700+ से भी अधिक कंपनियां Listed हैं. NSE की ग्लोबल रैंक 11 है और इस स्टॉक एक्सचेंज के दो सूचकांक हैं जो कि पहला है Nifty 50 फिफ्टी और दूसरा है Bank Nifty जिनसे आप मार्केट के ऊपर या नीचे जाने का पता लगा सकते हैं.NSE का मतलब क्या होता है?
- Nifty50 मैं 12 Sectors से 50 अलग-अलग कंपनी आती हैं जिनके माध्यम से nifty50 सूचकांक चलता है.
- Bank Nifty मैं बैंकिंग सेक्टर के टॉप बैंक आते हैं जिससे बैंक निफ्टी सूचकांक ऊपर या नीचे होता है.
जब आप शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश करते हैं तो इन्हीं सूचकांक के जरिए आप यह पता लगा पाते हैं कि शेयर मार्केट आज कौन से मूड में है यानी शेयर मार्केट ऊपर की तरफ जा रहा है या नीचे की तरफ जा रहा है.
अगर आप हमारी दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो आप हमारे ब्लॉक को फॉलो करके इसके साथ जुड़ सकते हैं जिससे कि आपको शेयर मार्केट से जुड़ी सभी जानकारी मिलते रहे |
COMMENTS