#टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज अमेरिकन स्टॉक मार्केट में है क्या? - टीसीएस कंपनी क्या काम करती है - टीसीएस कंपनी की स्थापना कब हुई थी
आज के इस पोस्ट में हम आपसे बात करेंगे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज कंपनी की क्या यह कंपनी अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट है या नहीं
टीसीएस कंपनी की स्थापना कब हुई थी?
टाटा कंसल्टेंसी सर्विस कंपनी का शार्ट नाम TCS है इसकी शुरुआत टाटा ग्रुप की तरफ से 1968 में हुई थी यह एक आईटी सेक्टर की कंपनी है जो कि अपनी सर्विस लोगों तक पहुंचाती है. इस कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र मुंबई में स्थित है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज एशिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है.
टीसीएस कंपनी क्या काम करती है?
TCS बाजार पूंजीकरण के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी Indian कंपनी है. World की सबसे नवीन कंपनियों" की रैंकिंग में 64 वें स्थान पर रखा गया था जिससे यह सर्वोच्च Rank वाली IT Services कंपनियों में से एक और एक शीर्ष Indian कंपनी बन गई और 46 देशों में 150 स्थानों पर काम करती है जुलाई 2022 में यह बताया गया कि TCS के दुनिया भर में 600,000 से अधिक Employees थे.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज अमेरिकन स्टॉक मार्केट में है क्या?
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज अमेरिकन स्टॉक मार्केट में नहीं है यह भारत के NSE और BSE एक्सचेंज पर Listed है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज कंपनी का सिर्फ अमेरिका में बिजनेस और सर्विसिस हैं |--------------👍
Read More....
COMMENTS