शेयर बाजार में निफ्टी क्या है? | What is Nifty Fifty - सेंसेक्स और निफ्टी शेयर बाजार क्या है
आप शेयर मार्केट में निवेश करते हो या नहीं करते लेकिन आपने एक शब्द जरूर सुना होगा निफ्टी आखिर शेयर बाजार में निफ्टी क्या है और शेयर मार्केट में इसका क्या रोल है. तो आज की इस छोटी सी पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि निफ्टी क्या है और यह किस तरह से आपके शेयर मार्केट के एक्सपीरियंस को अलग बना सकता है.
सेंसेक्स और निफ्टी शेयर बाजार क्या है
भारत में जब हमें शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश करना होता है और हम किसी कंपनी के शेयर को खरीदना या बेचना चाहते हैं तो वहां पर एक्सचेंज इसका इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एक्सचेंज और बड़े Exchanges NSE or BSE है इन दोनों एक्सचेंज से ही आप ज्यादा शेयर को खरीदते हैं बेचते हैं तो इन्हें एक्सचेंज इसके दो बेंच मार्क इंडेक्स हैं निफ्टी और सेंसेक्स जिनसे की यह पता लगाया जा सकता है कि मार्केट कितने ऊपर है या कितना नीचे.
- # सेंसेक्स और निफ्टी शेयर बाजार क्या है
- # शेयर बाजार में निफ्टी क्या है?
- # What is Nifty Fifty
- # निफ़्टी फिफ्टी में कितनी कंपनी होती है?
- # Nifty 50 की शुरुआत कब हुई?
- # NSE के कितने Benchmark Index है?
- # Nifty Fifty से कैसे फायदा ले?
शेयर बाजार में निफ्टी क्या है?
एनएससी का बेंचमार्क इंडेक्स है निफ़्टी फिफ्टी लोग इसे शॉर्टकट में निफ्टी भी बोलते हैं Nifty 50 के अंदर 50 बड़ी-बड़ी कंपनियां आती हैं जो कि 12 सेक्टर्स में से आती हैं और जिन कंपनियों में काफी ज्यादा ग्रोथ और मार्केट कैपिटल लाइजेशन के हिसाब से बड़ी हैं वह कंपनियां इस लिस्ट के अंदर आ जाते हैं. और इसी इंडेक्स से और इन्हीं कंपनियों के स्टॉक प्राइस के आधार पर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज शेयर मार्केट गिरा हुआ है या ऊपर की तरफ भाग रहा है या फिर और किसी तरह की कोई Movement कर रहा है उसी आधार पर यह इंडेक्स पॉइंट्स में ऊपर नीचे होता रहता है.
What is Nifty Fifty
Nifty 50 मैं कोई भी कंपनी फिक्स नहीं होती जिन कंपनियों का मार्केट कैप सबसे ज्यादा होता है वह कंपनी ही बस nifty50 के अंदर आती है और इसी तरह से सेंसिक्स जोकि बीएससी का बेंचमार्क इंडेक्स है उसमें भी ऐसा ही होता है अगर कोई कंपनी मार्केट कैप के हिसाब से कम या ज्यादा होती है तो वह ऊपर नीचे निफ़्टी फिफ्टी में होती रहती है और अगर कोई नई कंपनी मार्केट कैप जिसका ज्यादा है वह इस 50 Company$ की लिस्ट में जुड़ जाती है और जो कंपनी मार्केट कैप से हिसाब से उस कंपनी से नीचे है उसे nifty50 सेनिकल जाती है.
COMMENTS