ये है दुनिया का सबसे महंगा Share, एक शेयर के लिए देने होंगे
चलिए आज एक छोटी सी पोस्ट में हम जान ही लेते हैं कि आखिर वह कौन सी कंपनी का शेयर है जो कि दुनिया का सबसे महंगा Share है
दुनिया का सबसे महंगा शेयर किसका है?
अगर हम भारत की बात करें तो भारत के शेयर मार्केट में सबसे महंगा शेयर MRF कंपनी का है जो कि भारत की शेयर मार्केट का सबसे उच्च दर्जे का और सबसे महंगा शेयर है जिसके 1 शेयर को खरीदने के लिए आपको लगभग ₹80000 खर्च करने होंगे जिसके बाद आपके पोर्टफोलियो में सिर्फ एक ही स्टॉक ऐड होगा मगर हम यहां बात कर रहे हैं पूरी दुनिया की शेयर मार्केट का सबसे महंगा शेयर कौन सा है चलिए इस बारे में भी जान लेते हैं.
- ये है दुनिया का सबसे महंगा शेयर
- दुनिया का सबसे महंगा शेयर कौन सा है
- ये है दुनिया का सबसे महंगा स्टॉक, एक शेयर की कीमत
Warren buffet का नाम तो आपने सुना ही होगा जो कि शेयर मार्केट के किंग है उनकी ही एक कंपनी है जिसका नाम है Berkshire Hathaway कंपनी के 1 शेयर की प्राइस 4,77,020.00 USD है यानी अगर भारतीय रूपों में बात करें तो उसके 1 शेयर की प्राइस 32302,591 रुपए है.
ये है दुनिया का सबसे महंगा शेयर, कीमत 3.33 करोड़ रु से ज्यादा
यह कंपनी अमेरिका की है और यह अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है इसके एक स्टॉक को खरीदने के लिए आपको 3 करोड रुपए से ज्यादा देने होंगे फिर आपके पोर्टफोलियो में एक स्टॉक ऐड होगा तो क्या आप यह इन्वेस्टमेंट करना चाहेंगे या नहीं.
आज का सबसे महंगा स्टॉक प्रति शेयर कौन सा है?
अगर आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ बांट सकते हैं चाहे आप शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश करते हो या नहीं करते हो लेकिन ऐसी जानकारियां आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है |
FAQ:
- दुनिया की सबसे महंगी कंपनी
- सबसे अच्छा शेयर मार्केट कौन सा है
COMMENTS